पंजाब 02 दिसम्बर *धोखाधड़ी मामले में चार लोगों को पुलिस रिमांड के बाद डिस्चार्ज किया
एडवोकेट हरप्रीत सिंह व एडवोकेट हरिंद्र सिंह राणा अदालत में हुए पेश
420, 120बी का मामला विचाराधानी
अबोहर, 01 दिसंबर (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, बजीतपुर भोमा चौकी के प्रभारी बलवीर सिंह ने चार आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया। अकाली नेता इकबाल सिंह के बेटे नवरिंद्र सिंह वासी ढाणी तेलीयावाली तरमाला जिला मुक्तसर, जगतार सिंह पुत्र गुरतेज सिंह, मक्खन सिंह पुत्र प्रकाश सिंह वासी तरमाला व साबका पटवारी जगजीत सिंह पुत्र मक्खन सिंह वासी नहरी कालोनी बठिण्डा की ओर से एडवोकेट हरप्रीत सिंह व एडवोकेट हरिंद्र सिंह उर्फ राणा अदालत में पेश हुए और अपनी दलीलें पेश की। दोनों शिकायतकर्ता भी अदालत में पेश हुए। दोनों वकीलों ने अदालत में दस्तावेज पेश किये। अदालत ने चारों आरोपियों को डिस्चार्ज करने व एएसआई बलवीर सिंह को चारों की जमानत लेने के निर्देश जारी किये। मामले की जांच 420 व 120बी में जारी रहेगी।
गौरतलब है कि थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, बजीतपुर भोमा के प्रभारी एएसआई बलवीर सिंह ने जमीन खरीदने में धोखाधड़ी करने के मामले में अकाली नेता इकबाल सिंह के बेटे नवरिंद्र सिंह वासी ढाणी तेलीयावाली तरमाला जिला मुक्तसर, जगतार सिंह पुत्र गुरतेज सिंह, मक्खन सिंह पुत्र प्रकाश सिंह वासी तरमाला व साबका पटवारी जगजीत सिंह पुत्र मक्खन सिंह वासी नहरी कालोनी बठिण्डा को काबू करने में सफलता हासिल की है। चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। मिली जानकारी के अनुसार बलकार सिंह पुत्र मलूक सिंह वासी झंडाकलां जिला मानसा हालाबाद गलोबल स्पेस सिरसा हरियाणा ने फाजिल्का के एसएसपी को प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की थी कि उन्होंने जमीन का सौदा 70 लाख में किया था। पैसे लेने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई। आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाई की जाये। मामले की जांच फाजिल्का के एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा को सौंपी गई। मामले की जांच के बाद अकाली नेता अकाली नेता इकबाल सिंह के बेटे नवरिंद्र सिंह वासी ढाणी तेलीयावाली तरमाला जिला मुक्तसर, जगतार सिंह पुत्र गुरतेज सिंह, मक्खन सिंह पुत्र प्रकाश सिंह वासी तरमाला व साबका पटवारी जगजीत सिंह पुत्र मक्खन सिंह वासी नहरी कालोनी बठिण्डा,गुरसेवक सिंह व गुरतेज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी गुरविंद्र सिंह टोहरी ने बताया कि बाकी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
फोटो : 1, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*