—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201 पंजाब 02 दिसम्बर *अबोहर, 2 दिसम्बर। आई.आई.टी कानपुर में शिक्षा हासिल कर रहे अबोहर निवासी युवक की सिंगापुर कम्पनी में सलाना ढाई करोड़ केभारी भरकम पैकेज पर हुई सिलैकशन ने जिला फाजिलका में नया इतिहास रच दिया है। सिंगापुर की कम्पनी में हुई सिलैकशन से माता पिता व सगे संबधी फूले नहीं समा रहें हैं। परिवार को सभी और से बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
जानकारी अनुसार माडल टाऊन निवासी, आढ़ती व्यापारी व लैंडलार्ड कौर सिंह बराड़ के होनहार सुपुत्र अंतरीव सिंह बराड़ ने वर्ष 2019 में आयोजित आई.आई.टी परीक्षा में आल इंडिया स्तर पर 115 वां रैंक हासिल कर आई आई टी कानपुर में कम्पयूटर साईंस में एडमिशन लिया था। अब अंतरीव सिंह बराड़ का कम्पयूटर सांईस में सातवां समैस्टर चल रहा है और सिंगापुर की कम्पनी कवांटबाक्स ने शिक्षा पूरी होने से पहले ही उसका चयन 4 लाख 10 हजार सिंगापुर डालर में कर लिया। कम्पनी द्वारा 8 वां समैस्टर पूरा करने के उपरांत प्रतिभाशाली अंतरीव सिंह बराड़ को बैंगलोर, नीदरलैंड, सिंगापुर, सहित शिकागो में कहीं पर ज्वाईनिंग की आफर दी है। जिक्रयोग है कि अंतरीव सिंह ने मैट्रिक तक शिक्षा कानवैंट स्कूल व +2 डी.ए.वी स्कूल अबोहर से हासिल की थी। उसका बड़ा भाई नविन्दर पाल सिंह बराड़ भी कम्पयूटर इंजिनयर है और अमरीका की कम्पनी में 1 करोड़ के पैकेज पर मैनेजर के पद पर कार्य कर रहा है। कौर सिंह बराड़ की पत्नी राजदीप कौर ने भी किसान अंदोलन के दौरान सरकार द्वारा किसानों की सुनवाई नहीं करने के रोषस्वरूप सरकारी अध्यापिका के पद से त्याग पत्र दे दिया था, और किसानों के साथ धरने पर बैठ गई थी।
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*