पंजाब 02 जनवरी 2024* थाने के बाहर पुलिस प्रशासन ने लगाया लंगर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 02 जनवरी 2024* थाने के बाहर पुलिस प्रशासन ने लगाया लंगर
अबोहर, 01 जनवरी (शर्मा/सोनू): नगर थाना अबोहर के बाहर एएसआई गुरमेल सिंह, नार्कोटिक्स रेंज सैल के प्रभारी बलकरण सिंह व अन्य पुलिस पार्टी के सहयोग से चाय व दाल फुलके का लंगर लगाया गया। इसमें सभी दुकानदारों व पुलिस कर्मचारियों ने सहयोग किया व राहगीरों को लंगर ग्रहण करवाया। एएसआई गुरमेल सिंह, नार्कोटिक्स रेंज सैल के प्रभारी बलकरण सिंह ने बताया कि इलाके की सुख शांति व नववर्ष के उपलक्ष्य में यह लंगर लगाया गया है।
फोटो:4, लंगर ग्रहण करते राहगीर।
More Stories
कानपुर नगर05फरवरी25*मेडिकल टीम ने गर्भवती 113 किशोरियों व 7 महिलाओं की जांच करी
दिल्ली05फरवरी25*आज की चुनावी वोटिंग की लोगों की मुंह जवानी सर्वे रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।