पंजाब 02 जनवरी 2024* असला सप्लाई करने वाला राजस्थानी को जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 02 जनवरी 2024* असला सप्लाई करने वाला राजस्थानी को जेल भेजा
अबोहर, 01 जनवरी (शर्मा/सोनू): असला सप्लाई करने के मामले में आरोपी सुरेश खीचड़ पुत्र जगदीश खीचड़ वासी मुलराज नगर थाना लोहावट जिला फलौदी राजस्थान को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 28.6.23 को नगर थाना 2 में मुकदमा नं. 68, आम्र्स एक्ट के तहत कुछ युवकों को असले के साथ काबू करने में सफलता हासिल की थी। उनकी निशानदेही पर राजस्थान निवासी असला बेचने वाला सुरेश खीचड़ पुत्र जगदीश खीचड़ वासी मुलराज नगर थाना लोहावट जिला फलौदी राजस्थान को काबू करने में सफलता हासिल की थी।
फोटो:7, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
फतेहपुर14अक्टूबर25*निचली गंगा नहर में मगरमच्छ को देख मचा हड़कंप
लखनऊ14अक्टूबर25*राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले मुख्यमंत्री योगी का बड़ा गिफ्ट*
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-