पंजाब 02 जनवरी *रैन बसेरे में कोई भी रूक सकता है : विमल ठठई
रेन बसेरे में मूलभूत सुविधाओं के पुख्ता प्रबंध
अबोहर, 02 जनवरी (शर्मा/सोनू): नगर निगम के मेयर विमल ठठई व डिप्टी मेयर गणपत राम ने आज मीटिंग बुलाकर प्रैस को बताया कि अबोहर में बनाए गए रैन बसेरे में कोई भी व्यक्ति ठहर सकता है। इस रैन बसेरे में गर्म पानी, बिस्तर, टायलैट आदि का पूरा प्रबंध किया गया है। इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि गुब्बारे बेचने वाले यहां रूक सकते हैं। श्री ठठई ने कहा उन्होंने गुब्बारे बेचने वालों को भी यहां रूकने लिए कहा था लेकिन उन्होंने खुद ही मना कर दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहर में कई जगह स्ट्रीट लाइटें बंद हैं जिन्हें जल्द ही ठीक करवा दिया जायेगा।
फोटो: 4, जानकारी देते विमल ठठई, रैन बसेरा व गुब्बारे वाले।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर, दिनांक-23.1.2026*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में मां सरस्वती पूजन कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया
लखनऊ२३ जनवरी 26 * केजीएमयू में बसंत पंचमी पर भव्य पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ23 जनवरी 26 * सर्राफा व्यापारियों ने सोना–चांदी के बढ़ते दामों से संकट का हवाला देते हुए “वेंटीलेटर यात्रा” निकाली