पंजाब 02 जनवरी *बार एसोसिएशन में सुख-शांति हेतू सुखमनी साहिब का पाठ करवाया
अबोहर, 02 जनवरी (शर्मा/सोनू): स्थानीय बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री सिकंदर कपूर, ज्वाईंट सैक्ट्री लखबीर सिंह संधू, कैशियर जतिंद्र भोबरिया द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में व सुखशांति के लिए बार रूम में सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश महिला कोर्ट अर्चना कम्बोज, न्यायाधीश अनीश गोयल, न्यायाधीश राजन अनेजा, न्यायाधीश जसप्रीत कौर, न्यायाधीश रूबीना जोसन, न्यायाधीश लखबीर सिंह, न्यायाधीश अर्जुन सिंह संधू विशेषतौर पर पहुुंचे। इस अवसर पर अटूट लंगर का भी प्रबंध किया गया। सभी न्यायाधीशों व वकीलों ने लंगर ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, पूर्व प्रधान अमनदीप धारीवाल, नरेन्द्र गर्ग, हरप्रीत सिंह, संदीप बजाज, संदीप ठठई, गोकलचंद मिढ़ा, राकेश भठेजा, हरजिंद्र सिंह राणा, राजकुमार कुंडल, राहुल छाबड़ा, नवीन पूनिया, गौरीशंकर माकड़, अरूण मुंजाल, रमेश शर्मा, जसबीर सिंह जम्मू, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, कंवर सैन, तेजिंद्र खालसा, काशीराम, अमनदीप भुमला, रमनदीप कौर, सुनीता शर्मा, श्रुति भीमवाल, जैसमीन बिश्रोई आदि मौजूद थे।
फोटो:6, महाराज की सवारी ले जाते हुए, लंगर ग्रहण करते न्यायाधीश व वकील।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*
नई दिल्ली 19अक्टूबर 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*