पंजाब 02 अक्टूबर 2024* आर्म्स एक्ट के मामले में भीम व शिशपाल का तीन दिन का पुलिस रिमांड के बाद चार दिन का पुलिस रिमांड और मिला
असला बरामद करने के लिए पुलिस जायेगी दूसरे राज्य
अबोहर, 02 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): एसपीडी प्रदीप सिंह सिद्धू, डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ व सीआईए स्टाफ अबोहर के प्रभारी रूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने आर्म्स एक्ट के तहत भीम सैन पुत्र साहब राम, शिशपाल सिंह पुत्र रामजीलाल वासी पंजकोसी को चार 32 बोर रिवाल्वर व 6 जिंदा कारतूस सहित काबू करने में सफलता हासिल की थी। आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद दोनों आरोपियों भीम सैन पुत्र साहब राम, शिशपाल सिंह पुत्र रामजीलाल वासी पंजकोसी को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने दोनों को फिर से चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि दोनों आरोपी किसी गैंग के गुर्गे बताए जा रहे हैं। पुलिस असला बरामद करने के लिए दूसरे राज्य जायेगी।
अगर इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाये तो सच्चाई खुलकर सामने आ सकती है आखिर यह रिवाल्वर किससे लेकर आये थे और किस वारदात को अंजाम देना था। मामले की जांच जारी है।
फोटो:1 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 जुलाई 25* पूर्व पूर्णिया सदर विधानसभा प्रत्याशी अजय स्वर्ण ने थामा राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी का हाथ।
लखनऊ5जुलाई25*BBD ग्रुप की 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त*
कानपुर नगर5जुलाई25*श्यामनगर थाना चकेरी के अन्तर्गत हुई चोरी की घटना में तत्काल चकेरी पुलिस ने 6 अभियुक्त किये गिरफ्तार।