पंजाब 02 अक्टूबर *105 ग्राम हैरोइन सहित दो काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 02 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा): फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर कैलाश चंद शर्मा द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए स्टाफ अबोहर के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोमप्रकाश लिंक रोड पक्का सीडफार्म की तरफ जा रहे थे खास मुखबिर ने सूचना दी कि राजपाल उर्फ भट्टी पुत्र अजीत सिंह वासी ढाणी बीरबल व अर्शदीप पुत्र भूपिंद्र सिंह वासी नजदीक रेलवे फाटक कच्चा सीडफार्म जो नशा लाकर बेचने का काम करते हैं। अगर उन्हें पकड़ा जाये तो उनसे भारी मात्रा में नशीला पदार्थ मिल सकता है। पुलिस ने दो युवकों को मोटरसाईकिल सहित काबू किया। तलाशी लेने पर उनसे 105 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 276, 1.10.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
प्रतापगढ़6जुलाई25*नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे एक की मौत से मचा कोहराम*
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति