पंजाब 02 अक्टूबर *मार्निंग लॉफ्टर योग क्लब द्वारा पटेल पार्क के निकट करवाया गया योगा
अबोहर, 02 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा): पिछले लगभग तीन वर्ष से मार्निंग लाफ्टर योग क्लब द्वारा डायरेक्टर डॉ. पाल मदान द्वारा नियमित योग क्लास लगाई जा रही है। जिसमें लगभग 50-60 मैंबर हिस्सा लेकर स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं। आज योग ट्रेनर नरेश बाघला मैडम शशि कपूर, ललिता मदान व पूजा बाघला द्वारा योग क्लास दौरान ट्रेनिंग दी गई। इस मौके पर अमीचंद वलेचा, कंवल खन्ना, सुदेश सुखीजा, अनिल ठठई, मोनू कथूरिया, नीलम मिढ़ा भी मौजूद थे। इस मौके पर पूर्व बी.एल. सिक्का, लीगल अथॉरिटी के देसराज कम्बोज ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते कहा कि योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। बिमारियां नहीं लगी। हमें नियमित योगा करना चाहिए।
फोटो:4, योग कलास में हिस्सा लेते बी.एल. सिक्का व अन्य
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
देहरादून6जुलाई25*कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव,
जयपुर6जुलाई25*राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए ‘इंदिरा गांधी भवन’ के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
बुलंदशहर6जुलाई25*नकाबपोश बदमाशों ने अविकसित कॉलोनी में गार्डों को बंधक बनाकर डाला डाका।