पंजाब 01 सितंबर 2023* सीनियर सैकेंड्री स्कूल ब्वाय में बच्चों को पराली न जलाने के लिए किया जागरूक
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 01 सितंबर 2023* सीनियर सैकेंड्री स्कूल ब्वाय में बच्चों को पराली न जलाने के लिए किया जागरूक
अबोहर, 01 सितम्बर (शर्मा/सोनू): सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ब्वायज में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को बताया गया कि पराली जलाने से वातावरण प्रदूषित होता है और तरह तरह की बिमारियां फैलती हैं। उन्होंने कहा कि पराली को जलाने की बजाये इसका किसी ओर तरह से निपटारा करना चाहिए। स्कूल प्रिंसीपल ने बच्चों को अन्य लोगों को को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
फोटो: बच्चों को जानकारी देते प्रिंसीपल।
More Stories
नई दिल्ली7अगस्त25*दिल्ली निवासी दिनेश सिंह बनाये गए भकियूं (नैन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए।
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु