January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 01 मार्च 2024* शहर में बढ़ रही लूटपाट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर डीएसपी को मांगपत्र सौंपा मेयर विमल ठठई ने

पंजाब 01 मार्च 2024* शहर में बढ़ रही लूटपाट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर डीएसपी को मांगपत्र सौंपा मेयर विमल ठठई ने

पंजाब 01 मार्च 2024* शहर में बढ़ रही लूटपाट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर डीएसपी को मांगपत्र सौंपा मेयर विमल ठठई ने
जनता पुलिस का सहयोग करे तो आरोपियों को जल्दी पकड़ा जा सकता है : डीएसपी अरूण मुंडन
अबोहर, 01 मार्च (शर्मा/सोनू): चुनावों को लेकर पंजाब पुलिस के कुछ थाना प्रभारियों की बदलियां हो चुकी हैं जिसके चलते चोरी व लूटपाट करने वाले अपराधियों ने अबोहर में अपनी दशहत बना रखी है। अबोहर नगर निगम के मेयर विमल ठठई व भाजपा नेताओं का शिष्टमंडल डीएसपी अरूण मुुंडन से मिला और शहर में बढ़ रही चोरियों व लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। इस मौके पर मेयर विमल ठठई, सीनियर डिप्टी मेयर गणपत राम, डिप्टी मेयर राजकुमार निरानिया, पार्षद मंगत राय बठला, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष रमेश गांधी, पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के सीनियर वाइस प्रधान लाली शर्मा, मनु जायसवाल, समाजसेवी विपिन शर्मा, गुलशन भाटिया, उमेश फुटेला, डा मुकेश, गुलशन कालड़ा, मुकेश सोनी व पार्षद मेहर चंद तनेजा, निशान सिंह, मनोज जटोलिया, जश्न कुमार, मोहन लाल सोनी, जगदीश दुल्लग, डा. मुकेश आदि मौजूद थे।
डीएसपी अरूण मुंडन ने बताया कि लूटपाट व छीना झपटी व चोरी करने वाले अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। शहर में पीसीआर की गश्त भी बढ़ा दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जनता पुलिस का सहयोग करें। अपने घरों व चौकों के बाहर कैमरे लगाएं। यदि आपके आस-पास कोई संदिग्ध दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
फोटो: 1 डीएसपी को मांगपत्र सौंपते मेयर विमल ठठई व अन्य।