January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 01 मार्च 2024*चुनाव में शराब तस्करी रोकने व सीमा पर चौकसी रखने की बनाई योजना

पंजाब 01 मार्च 2024*चुनाव में शराब तस्करी रोकने व सीमा पर चौकसी रखने की बनाई योजना

पंजाब 01 मार्च 2024*चुनाव में शराब तस्करी रोकने व सीमा पर चौकसी रखने की बनाई योजना
अबोहर, 01 मार्च (शर्मा/सोनू): लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब के फाजिल्का, श्रीमुक्तसर साहिब व राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के आबकारी अधिकारियों की होटल सेठी रिजेंसी में शुक्रवार को विशेष बैठक हुई। बैठक में आचार संहिता लगने के साथ ही सीमाओं पर चौकसी रखनी है और कार्रवाई को लेकर योजना बनाई गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के साथ लगती पंजाब सीमा में शराब की अवैध सप्लाई को रोकना रहा। लोकसभा चुनावों के दौरान शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग सतर्कता बरते हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के दौरान एक राज्य से दूसरे राज्य में अवैध शराब का कारोबार बड़े स्तर पर किया जाता है। इसलिए चुनाव से पहले ही पंजाब आबकारी विभाग के अधिकारियों ने अबोहर में बैठक आयोजित की, क्योंकि पंजाब की सीमा राजस्थान राज्य के साथ लगती है।
अधिकारियों ने कहा कि दोनों ही राज्यों के बीच समन्वय बना रहे और किसी भी सूरत में शराब की अवैध सप्लाई नहीं होने दी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार शराब के अतिरिक्त अन्य प्रकार की प्रतिबंधित वस्तुओं और रुपये आदि को पकडऩे के लिए विशेष प्लानिंग बनाई गई। बैठक में रणधीर सिंह सहायक कमिशनर आबकारी फिरोजपुर रेंज फिरोजपुर, विक्रम देव ठाकुर सहायक कमिशनर आबकारी फरीदकोट रेंज फरीदकोट, तरूण गोयल आबकारी अधिकारी फाजिल्का, राजस्थान के जिला एक्साईज अधिकारी श्रीगंगानगर रीना छिम्पा, जिला एक्साईज अधिकारी हनुमानगढ़ संजीव पटावरी, एक्साईज इंस्पैक्टर राजबीर सिंह, निर्मल सिंह, गुरतेज सिंह, रजनीश गर्ग, सुखविंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
फोटा: 2, मीटिंग करते अधिकारी।


SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

Taza Khabar