एक बच्चे की मां घर से हुई लापता
पिता ने लड़की को ढूंढने की अपील की
अबोहर, 01 फरवरी (शर्मा): अबोहर के डीएसपी संदीप सिंह को गांव वरियामखेड़ा निवासी नत्थू राम पुत्र साजन राम ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की है कि उसकी बेटी की शादी अबोहर निवासी भूपिंद्र कुमार पुत्र रामकृष्ण वासी रेलवे क्वार्टर अबोहर के साथ हुई थी। उसकी बेटी सोमा देवी ने शादी के बाद एक बच्चे को जन्म दिया। 25 जनवरी 2022 को उसकी बेटी का फोन आया कि उसके पति भूपिंद्र ने उसके साथ मारपीट की है। अगले दिन से सोमा रानी अपने बेटे सहित लापता हो गई। नत्थू राम ने पुलिस से उसकी बेटी को ढूंढने की मांग की है।
फोटो:1, फाईल फोटो सोमा रानी, मांगपत्र देते परिजन।
More Stories
कौशाम्बी6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
वाराणसी6जुलाई25*गुरुगोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ प्रशासन, बच्चों की चयन प्रक्रिया में कर रहा धांधली।
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*