पंजाब २४ दिसम्एबर २०२४*एसएसपी व एसपीडी ने रात्रि गश्त की, चैकिंग की
अबोहर, 24 दिसम्बर (शर्मा/सोनू): इलाके में छीना झपटी व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाये गये हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ व एसपीडी प्रदीप संधू द्वारा लिए रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किये हैं। पुलिस द्वारा जगह-जगह नाके लगाकर चैकिंग की जा रही है। एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ व एसपीडी प्रदीप संधू ने शहर में पुलिस द्वारा की जा रही गश्त की चैकिंग की। एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ ने कहा कि इलाके में लूटपाट, चोरी करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
फोटो:4, चैकिंग करते एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ व एसपीडी प्रदीप संधू।
More Stories
जम्मू-कश्मीर24दिसम्बर24*सड़क हादसे में गई 5 सैनिकों की जान, खाई में गिरा सेना का वाहन, कई घायल*
सहारनपुर24दिसम्बर24*20,000 रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार, 300 ग्राम चरस और बाइक बरामद**
दिल्ली24दिसम्बर24*6किलो सोना गायब करने वाले अभियुक्त को पश्चिम बंगाल के हुगली से गिरफ्तार किया।