पंजाब सोमवार, 18 मार्च 2024* पुलिस पार्टी ने कोर्ट के पूर्व रीडर को धरा धमाका कर कमाई करने के लिए जेल भेजा
अबोहर, 18 मार्च (शर्मा/सोनू): पुलिस पार्टी ने कोर्ट के पूर्व रीडर को धरा धमाका कर कमाई करने के लिए जेल भेज दिया अबोहर, 18 मार्च (शर्मा/सोनू): पुलिस की तैनाती के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोप लगाया है कि मां-बेटे पर आरोप लगाने में सफलता मिली है। बाकी को बाकी हिस्सों को पैक करने के लिए स्टॉक जारी है। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस ने पूर्व पाठक बलविंद्र सिंह के गोदाम के आधार पर मुकदमा नं. 42, 14.03.24 भण्डास की धारा 389, 120बी के तहत उस पर स्टॉक व स्टॉकने-धमकाने के आरोप में विक्रमजीत सिंह पुत्र रमेश कुमार, माता अनिनी पत्नी रमेश कुमार वासी सुन्दर नगरी अबोहर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में शालू सुमित्रा वासी सादुलशहर जिला गंगानगर राजस्थान, अंग्रेज सिंह और वीरपाल कौर की पत्नी अंग्रेज सिंह वासी ठाड़ेवाला जिला श्रीमुक्तसर साही और अन्य दो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व सुपरमार्केट।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न
जालौन 13 जनवरी 26*हिंदू सदैव विश्व मंगल के कल्याण की कामना करता है- मुनीश जी