August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब सोमवार, 01 अप्रैल 2024* 170 ग्राम हैरोईन आरोपी को जेल भेजा

पंजाब सोमवार, 01 अप्रैल 2024* 170 ग्राम हैरोईन आरोपी को जेल भेजा

पंजाब सोमवार, 01 अप्रैल 2024* 170 ग्राम हैरोईन आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 01 अप्रैल (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): नगर थाना नं 1 के प्रभारी नवदीप सिंह , सीड फार्म पक्का प्रभारी राजबीर सिंह , एएसआई मनदीप सिंह 170 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नगर थाना नं 1 के प्रभारी नवदीप सिंह , सीड फार्म पक्का प्रभारी राजबीर सिंह , एएसआई मनदीप सिंह अन्य पुलिस पार्टी ने टी प्वाईंट सीड फार्म पक्का मलोट अबोहर रोड पर मौजूद थे कि सामने से एक कार आती दिखाई दी जिसको शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो कार में से 170 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। पकडे गये व्यक्तियों की पहचान प्रेम सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी बारेका सदर फिरोजपुर व गुरमीत सिंह पुत्र हंसा सिंह वासी हसते के फिरोजपुर के रूप में हुई। दोनों के विरूद्ध एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो नं 7, पुलिस पार्टी व आरोपी