पंजाब सोमवार, 01 अप्रैल 2024* 100 नशीली गोलियां व 3 किलो पोस्त आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 01 अप्रैल (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): थाना बहाववाला प्रभारी जसविन्द्र सिंह बराड, सहायक सबइंस्पैक्टर भगवान सिंह ने नशीली गोलियों व पोस्त सहित काबू किए गए आरोपियों हरदीप पुत्र चंदू राम वासी मालारामपुरा तहसील संगरिया जिला हनुमानगढ व राज कमल पुत्र सुरिन्द्र कुमार वासी बिशनपुरा को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि थाना बहाववाला प्रभारी जसविन्द्र ङ्क्षसह बराड अन्य पुलिस पार्टी व सहायक सबइंस्पैक्टर लखविन्द्र सिंह पुलिस पार्टी ने हरदीप पुत्र चंदू राम वासी मालारामपुरा तहसील संगरिया जिला हनुमानगढ को 100 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया था।
दूसरी ओर सहायक सबइंस्पैक्टर भगवान सिंह पुलिस पार्टी राज कमल पुत्र सुरिन्द्र कुमार वासी बिशनपुरा को 3 किलो पोस्त सहित काबू किया था।
फोटा नं 8, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*