August 11, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब सोमवार, 01 अप्रैल 2024* घर में घुस कर महिला से लूटपाट व हमला करने वाले 5 आरोपी काबू

पंजाब सोमवार, 01 अप्रैल 2024* घर में घुस कर महिला से लूटपाट व हमला करने वाले 5 आरोपी काबू

पंजाब सोमवार, 01 अप्रैल 2024* घर में घुस कर महिला से लूटपाट व हमला करने वाले 5 आरोपी काबू, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर
गुंडागर्दी व लूटपाट करने वालों तथा नशा तस्करों किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसएसपी प्रज्ञा जैन
अबोहर, 01 अप्रैल (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): फाजिल्का की एसएसपी मैडम प्रज्ञा जैन व एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह ने प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि अबोहर गली नं. 10 चौथे चौक पर विजय नागपाल पत्नी तेज प्रकाश नागपाल के घर में घुसकर लूटपाट व मारपीट के मामले में 5 आरोपियों विक्रम उर्फ विजय पुत्र राम प्रताप, साजन कुमार पुत्र रामस्वरूप, राजकुमार पुत्र कान्हा राम वासी केराखेड़ा सदर थाना अबोहर व विक्रमजीत पुत्र शेर सिंह वासी घल्लू थाना खुईखेड़ा बोदीवाला, दीपू पुत्र नैनपाल वासी बजीतपुर कटियांवाली थाना खुईखेड़ा को काबू करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि पांचों आरोपियों को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने सभी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। एसएसपी ने बताया कि लूटपाट की साजिश करने वाला विक्रम किसी समय इनके पास मुनीमी का काम करता था। जिसने यहां काम छोड़ दिया था। विक्रम ने अपने साथियों के साथ मिलकर विजय नागपाल पत्नी तेजप्रकाश के घर में घुसकर हमला कर दिया और लूटपाट की। उसके पति तेज प्रकाश ने विजय नागपाल को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने विजय नागपाल के बयानों पर मुकदमा नं. 57, 31.3.24 भांदस की धारा 452, 354, 323, 324, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी गुरदीप सिंह, डीएसपी डी रछपाल सिंह, नगर थाना के प्रभारी नवप्रीत सिंह, नगर थाना 2 के प्रभारी मनिंद्र सिंह ने इस मामले की गुत्थी को सुलझाया और पांच आरोपियों को काबू किया है। लूटा हुआ सामान भी बरामद किया। मामले की जांच जारी है।
फोटो:9 पुलिस पार्टी व आरोपी।