पंजाब शनिवार, 16 मार्च 2024* सट्टे का काम करने वाला सुभाष चंद्र अदालत एडवोकेट श्रवण कुमार की दलीलें सुनने के बाद साथ की साथ जमानत मंजूर की
अबोहर, 16 मार्च (शर्मा/सोनू) : नगर थाना पुलिस ने 420 व गेमलिंग एक्ट के मामले में आरोपी सुभाष चंद्र पुत्र कंवरभान वासी इंदिरा नगरी गली नं.1 अबोहर को अदालत में पेश किया। सुभाष के वकील श्रवण कुमार ने अदालत में अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने एडवोकेट श्रवण कुमार की दलीलें सुनने के बाद सुभाष की साथ की साथ जमानत मंजूर की।
गौरतलब है कि नगर थाना के प्रभारी नवप्रीत सिंह, एएसआई सुखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी को खास मुखबिर ने सूचना दी कि सुभाष चंद्र पुत्र कंवरभान वासी इंदिरा नगरी गली नं.1 अबोहर काफी समय से दड़े सट्टे का काम कर लोगों के साथ ठग्गी मारता है। पुलिस ने छापा और 1540 रूपये की नगदी पर्ची के साथ काबू किया था। नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नं. 43, 14.3.2024 भांदस की धारा 420, गेमलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है था।
फोटो : 2, एडवोकेट श्रवण कुमार व सुभाष चंद्र (फाईल फोटो)
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…