August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब शनिवार, 16 मार्च 2024* सट्टे का काम करने वाला सुभाष चंद्र अदालत

पंजाब शनिवार, 16 मार्च 2024* सट्टे का काम करने वाला सुभाष चंद्र अदालत

पंजाब शनिवार, 16 मार्च 2024* सट्टे का काम करने वाला सुभाष चंद्र अदालत एडवोकेट श्रवण कुमार की दलीलें सुनने के बाद साथ की साथ जमानत मंजूर की
अबोहर, 16 मार्च (शर्मा/सोनू) : नगर थाना पुलिस ने 420 व गेमलिंग एक्ट के मामले में आरोपी सुभाष चंद्र पुत्र कंवरभान वासी इंदिरा नगरी गली नं.1 अबोहर को अदालत में पेश किया। सुभाष के वकील श्रवण कुमार ने अदालत में अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने एडवोकेट श्रवण कुमार की दलीलें सुनने के बाद सुभाष की साथ की साथ जमानत मंजूर की।
गौरतलब है कि नगर थाना के प्रभारी नवप्रीत सिंह, एएसआई सुखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी को खास मुखबिर ने सूचना दी कि सुभाष चंद्र पुत्र कंवरभान वासी इंदिरा नगरी गली नं.1 अबोहर काफी समय से दड़े सट्टे का काम कर लोगों के साथ ठग्गी मारता है। पुलिस ने छापा और 1540 रूपये की नगदी पर्ची के साथ काबू किया था। नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नं. 43, 14.3.2024 भांदस की धारा 420, गेमलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है था।
फोटो : 2, एडवोकेट श्रवण कुमार व सुभाष चंद्र (फाईल फोटो)

Taza Khabar