पंजाब मंगलवार, 26 मार्च 2024* 40 किलो अफीम सहित 5 काबू, पुलिस रिमांड पर
सूत्रों से पता चला है कि यह अफीम पंजाब में आनी थी
अबोहर, 26 मार्च (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): अबोहर उपमंडलीय क्षेत्र के दो युवकों को जिला हनुमानगढ़ के तहसील संगरिया में राजस्थान पुलिस ने करीब 40 किलो अफीम सहित काबू कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इधर इस मामले मेंं थाना बहाववाला और अबोहर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियो की पहचान रणवीर पुत्र बंतराम बिश्नोई, निवासी नारायणपुरा तथा मिथलेस पाण्डे पुत्र प्रमोद पाण्डे निवासी धर्मनगरी अबोहर के रुप में हुई है। जिनके खिलाफ थाना संगरिया ने धारा 8/18,25 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना संगरिया के श्री ओमप्रकाश महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर के दिशा निदेर्शों परश्री प्यारेलाल मीना, अति0 पुलिस अधीक्षक, तथा पुलिस टीम ने आम चोटाला से हनुमानगढ रोही रतनपुरा रोड पर गश्त के दौरान सामने से आ रहे एक केंटर को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 40 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 35 लाख रुपए बताई जा रही है। केंटर में सवार लोगों की पहचान रणवीर बिश्नोई व मिथलेस पाण्डे के रुप में हुई है। इस अभियान की सफलता में पुलिस के धर्मपाल सिंह, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी, रोहिताश, एएसआई, रेंवतराम, विक्रम सिंह , सुखचरण पुलिस थाना संगरिया का विशेष सहयोग रहा।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*