पंजाब बुधवार, 03 अप्रैल 2024* आखिर कब ठीक होगा स्टील ब्रिज
स्टील ब्रिज की टूटी टाईलों से कभी भी हो सकता है हादसा
अबोहर, 03 अप्रैल (शर्मा/सोनू): नई आबादी को बाजार से जोडऩे वाला स्टील ओवर ब्रिज की टाईलें जगह-जगह से उखड़ गई हैं जिस कारण लोगों को इस पुल से गुजरते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। टाईलों के टूटने से बने खड्डों से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। लेकिन अबोहर प्रशासन शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। लोगों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि इस पुल की टाईलों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस पुल की टाईलें उखड़ चुकी हैं जिसे अपनी आभा अपना अबोहर टीम ने ठीक करवा दिया था लेकिन अब दोबारा टाईलें उखड़ गई हैं। समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा व संजय उर्फ राजू ने नगर निगम प्रशासन व रेलवे प्रशासन से मांग की है कि इस पुल को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये।
फोटो : 5 स्टील ब्रिज की उखड़ी हुई टाईलें।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग