पंजाब फाजिल्का24अक्टूबर*सीआईए स्टाफ व ट्रैफिक पुलिस द्वारा अबोहर में कड़ी नाकाबंदी
अबोहर, 24 अक्तूबर (शर्मा): फाजिल्का के एसएसपी हरमनबीर के दिशा निर्देशों पर दीपावली के पावन अवसर को लेकर तथा लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा कड़ी नाकाबंदी की जा रही है। अबोहर सीआईए स्टाफ-2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई बलकरण सिंह, साहब सिंह, मिलखराज व अन्य पुलिस पार्टी ने महाराणा प्रताप मार्किट चुंगी पर कड़ी नाकाबंदी कर रखी थी। बिना नंबर व बिना दस्तावेज वाले मोटरसाईकिलों को बंद किया गया। दूसरी ओर अबोहर ट्रैफिक प्रभारी भूपिंद्र सिंह, एएसआई सुरिंद्र कुमार, राजपाल, शमशेर सिंह, व अन्य पुलिस पार्टी ने अबोहर-मलोट चौक पर कड़ी नाकाबंदी कर बिना नंबरी व बिना दस्तावेज वाले वाहनों के चालान काटे। ट्रैफिक प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों पर नंबर प्लेट जरूर लगायें। नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया ने लोगों से अपील की है कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए अपने वाहनों को बाजारों में पार्क न करें। इससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ सकती है।
फोटो:5, चालान काटती पुलिस
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
पूर्णिया22दिसम्बर24*लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) का विस्तार किया गया।
कानपुर नगर22दिसम्बर24*एन.ए. रमैय्या, स्टेडियम में बच्चों के लिये एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
मथुरा22दिसम्बर2024*हत्या के प्रयास में दो अभियुक्तगण को मय घटना मे प्रयुक्त फरसा के साथ किया गिरफ्तार।*