पंजाब फाजिल्का24अक्टूबर*पांच वर्ष पुराना भगौड़ा पुलिस ने किया काबू
अबोहर, 24 अक्तूबर (शर्मा): नगर थाना के एएसआई कृष्ण लाल व रेलवे थाना के प्रभारी कस्तूरलाल, एएसआई वधवा राम, एएसआई दयासिंह, कुलवंत सिंह भजन लाल व अन्य पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि सुमेश उर्फ सोनू पुत्र आकाश छाबड़ा गली नं.5, पंजपीर टिब्बा जो स्टेशन पर गाड़ी पर जाने की फिराक में है। पुलिस ने उसे काबू किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत ने 10.09.2021 को सुमेश को भगौड़ा घोषित किया था। उसे पकडऩे के लिए छापा मारी जारी थी। आरोपी के खिलाफ नगर थाना अबोहर पुलिस ने मुकदमा नं.204, 17.10.2021 भांदस की धारा 457, 380, 511 आईपीसी के तहत मामला दर्ज था। आरोपी जीवन सिंह गुरूद्वारा में चोरी करने की कोशिश में काबू किया था। जमानत होने के बाद आरोपी अदालत में पेश नहीं हुआ। अदालत ने उसे भगौड़ा घोषित किया था।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
वाराणसी 22 दिसंबर २०२४*बदमाशों ने सोना लूटकर कारोबारी पिता–पुत्र को गोली मार दी
मथुरा २२ दिसम्यबर *मुना रक्षक दल के आगामी कार्यक्रम की रणनीति बना कर किया बुजुर्गों का सम्मान।
मथुरा 22 दिसंबर 2024*थाना बलदेव पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने व बलात्कार करने मे नामजद/ वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।