पंजाब अबोहर01नवम्बर*मेयर विमल ठठई हररोज साईकिल पर करते हैं शहर का निरीक्षण
अबोहर, 1 नवंबर (शर्मा): दीपावली के पावन अवसर को लेकर नगर निगम के मेयर विमल ठठई हर रोज अपनी साईकिल पर घूमकर शहर का निरीक्षण करते हैं। विमल ठठई का कहना है कि इससे उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहता है और पता भी चलता है कि शहर में विकास कार्यों का कहां कमी है और किस चीज को ठीक करवाना है। उन्होंने कहा कि साईकिल चलाने से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है और पर्यावरण को भी फायदा पहुंचता है। कांग्रेसी नेता राजिंद्र जुलाहा मैंबर इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट ने विमल ठठई की सराहना करते कहा कि विमल ठठई के कार्य सराहनीय है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि डेंगू की बिमारी से बचने के लिए अपने घरों व आस-पास की साफ सफाई रखें व पानी न खड़ा होने दें। इस दौरान बाला जी मेडीकल के संचालक भी मौजूद थे।
फोटो:2, विमल ठठई साईकिल पर शहर का निरीक्षण करते हुए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान