पंजाब अबोहर01नवम्बर*गांव धर्मपुरा में लीकेज पानी पीने को मजबूर
अबोहर, 1 नवंबर (शर्मा): गांव धर्मपुरा की कुछ बस्तियों में वाटर वर्कस की पाईपें लीक होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के निवासी लीकेज पानी को पीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि वह इसी पानी से कपड़े आदि धोते हैं और यही पानी पीते हैं। उन्होंने कहा कि वह कई बार सरपंच व वाटर वर्कस के विभाग के अधिकारियों को सूचित कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगाये गये सरकारी नल भी बंद पड़े है। उन्होंने इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है ताकि शुद्ध पानी मिल सके।
फोटो:5, कपड़े धोती महिला व बंद पड़ा नल
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान