नौगांव18जनवरी25*बागेश्वर धाम से चैन स्नैचिंग करती 2 महिलाएं गिरफ्तार।
पत्रकार जितेंद्र रावत नौगांव जिला छतरपुर मध्य प्रदेश।
बागेश्वर धाम से चैन स्नैचिंग की शिकायत पर 2 महिलाओं को पुलिस ने शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया गया है।,यह दोनों महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर बागेश्वर धाम में आए हुए श्रद्धालुओं की चैन चुराती हैं।, फिलहाल पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। महिला राजस्थान के रहने वाली बतलाई जा रही हैं। ये लंबे समय से बागेश्वर धाम में यह गिरोह सक्रिय था।
दरअसल शुजालपुर मध्य प्रदेश से आई मायाबाई पाटीदार उम्र 50 वर्ष ने बताया, कि वह अपने पति माखन सिंह पाटीदार और संबंधियों के साथ बागेश्वर धाम दर्शन करने आई थी, तभी पीछे से आई दो महिलाओं ने हमारी चैन काट ली और जैसे ही उनने हमारी चैन खींची हमने उनमें से एक का हाथ पकड़ लिया, और हल्ला कर दिया और बागेश्वर धाम चौकी में पुलिस को सूचना दे दी। जब यह चोरी की घटना हुई उस समय सभी लोग धाम पर ही थे गुरुजी भी धाम पर थे। चोरी करने वाली 2 महिलाएं थी, जिन्होंने हमारी 12 ग्राम की सोने की चैन काट ली थी, जिसके बाद हमने बमीठा पुलिस में FIR दर्ज करबा दी है।
फिलहाल महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।, लंबे समय से बागेश्वर धाम में चैन स्नेचिंग के मामले की शिकायत सामने आ रही थी।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण