नोयडा28अक्टूबर25*भारतीय युवा कांग्रेस की संगठनात्मक एवं समीक्षा बैठक आज गौतमबुद्धनगर ज़िले में आयोजित हुई।
नोयडा*बैठक में प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव श्री विशाल चौधरी जी, एआईसीसी सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री दिनेश अवना जी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं पूर्व शहर अध्यक्ष कांग्रेस श्री शाहबुद्दीन जी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री जावेद ख़ान जी, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री नीरज अवना जी, शर्मा जी तथा युवा कांग्रेस के अन्य साथियों की उपस्थिति रही।
बैठक में संगठन की वर्तमान स्थिति, आगामी कार्यक्रमों एवं संगठनात्मक मज़बूती पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करने का संकल्प लिया।
जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामकुमार शर्मा जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की
मुख्य रूप से सैयद मजर हुसैन, तरुण प्रधान, देव कुमार, कौशल्या, चांद, कल्पना सिंह, पंडित श्याम सुंदर दीक्षित, मुन्ना, जीशान चौधरी ,साहिल, प्रमोद, भोपाल सिंह, अशरफ़, तरुण यादव, अननू चौहान, कुलदीप पहाड़िया व अन्य युवा साथी मौजूद रहे

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल