नोएडा04अक्टूबर*नोयडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेक कार्यो की माला में जुड़ा एक और नगीना।
_कहावत है कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी कार्य का लक्ष्य निर्धारित कर उस पर लगन व ईमानदारी से काम करता है,तो उसे सफलता मिलने के साथ-साथ ख्याति भी प्राप्त होती है।यह कहावत प्रदेश की सबसे बड़ी आधोगिक नगरी नोयडा की धरती में पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात जनलोप्रिय,तेजतर्रार,न्याप्रिय बहुचर्चित सीनियर आईपीएस अफसर *श्री.आलोक सिंह जी* पर सटीक बैठती है।जिन्होंने अपनी ईमानदारी,कर्तव्यनिष्ठ,मानवीय संवेदना व बैस्ट पुलिसिंग के बलबूते एक ओर जहां पुलिस की विश्वसनीयता को अप्रत्याशित रूप से बढ़ाने का काम किया है तथा पुलिस का इकबाल भी बुलंद हुआ है।वहीं दूसरी ओर एक के बाद एक लगातार मामलों का निष्पक्ष खुलासा होने से अपराधियों में भी पुलिस का ख़ौफ पैदा हुआ है।इस कारण सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टोलरेंस की नीति भी धरातल पर दिखाई देने लगी है।नोयडा पुलिस कमिश्नर *श्री.आलोक सिंह जी* की मानवीय संवेदना का दूसरा चेहरा यह भी है। कि जब ग्रेटर नोएडा से 11साल के मासूम के अपहरण के बाद पुलिस ने मासूम को सुरक्षित बचाने के साथ ही मदमाश को नोयडा पुलिस ने मार गिराया है।नोयडा पुलिस कमिश्नर जब पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुचे तो वह सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोगों ने माला व अंगवस्त्र भेटकर गर्मजोशी के साथ स्वागत करते और नोयडा पुलिस जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे,साथ ही नोयडा पुलिस कमिश्नर की कार्यशैली को जिसने भी सुना और भावुक पल का नजारा जिस शख्स ने देखा वह उनकी प्रशंसा किए बिना न रह सका।।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*