December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नैनीताल09दिसम्बर24*चेयरमैन बनते ही होगा लालकुआँ का चौतरफा विकास"बनेगी प्रदेश की आदर्श नगर पंचायत।

नैनीताल09दिसम्बर24*चेयरमैन बनते ही होगा लालकुआँ का चौतरफा विकास”बनेगी प्रदेश की आदर्श नगर पंचायत।

नैनीताल09दिसम्बर24*चेयरमैन बनते ही होगा लालकुआँ का चौतरफा विकास”बनेगी प्रदेश की आदर्श नगर पंचायत।

रिपोर्टर, ज़फर अंसारी

स्थान, लालकुआँ

एंकर,प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीख भले ही घोषित ना हुई हो लेकिन प्रत्याशी मैदान में डाटें हुए है हर कोई अपनी दावेदारी पेश करता दिख रहा है इसी के बीच लालकुआँ नगर के पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने काग्रेंस पार्टी से अपनी दावेदारी पेश की है लालकुआँ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने कहा कि आगमी निकाय चुनाव में नगर की जनता ने उन्हें मौका दिया तो लालकुआँ नगर पंचायत प्रदेश की आदर्श नगर पंचायत बनेगी। उन्होंने कहा कि जब वह चेयरमैन थे तब बीस लाख मात्र हर साल बजट आता था उसके बावजूद उन्होंने ऐतिहासिक विकास कार्य किए। उन्होंने कहा कि उनका सपना था लालकुआं को राज्य की सबसे अच्छी नगर पंचायत बनाया जाएगा। लेकिन विरोधी दल ने अपनी हर तय देख लालकुआं नगर पंचायत को आरक्षित सीट कर दिया जिससे उनका सपना अधूरा रह गया।
उन्होंने कहा इस बार सीट सामान्य होती है तो वह फिर से अपना सपना पूरा करने के लिए जनता का आशीर्वाद लेने जनता के बीच जाकर अपनी बात रखेंगे।उन्होंने कहा कि जब वह चेयरमैन थे तब पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने भरपूर सहयोग किया जिसके चलते उनके द्वारा लालकुआं नगर में ऐतिहासिक कार्य हुए।
उन्होंने कहा कि लालकुआं में प्रमुख समस्या भूमि का न होना है जिससे कई जरूरी काम नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए लालकुआं के विकास को पंद्रह एकड़ भूमि की तत्काल जरूरत है।
उन्होंने कहा वह जब चेयरमैन थे तब केंद्रीय मंत्री बतौर हरीश रावत ने लालकुआं को बचाने के लिए एनएच को आदेश दिया जिससे आज तक लालकुआं टिका हुआ है ये सब उनकी देन है। उन्होंने कहा कि लालकुआं की जनता ने जिस तरह से 2013 में अपना आशीर्वाद दिया उसी तरह दोबारा अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी ऐसी उनको उम्मीद है। उन्होंने कहा कि उनको जनता ने चेयरमैन बनाया तो वह क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के सहयोग से लालकुआं के लिए पंद्रह एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए मजबूत पहल शुरु करेंगे।
बताते चलें लालकुआँ में बाबू जी के नाम से विख्यात पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा को उम्मीद है कि जनता उनके पूर्व में किए गए कार्य को देख एक फिर अवसर प्रदान करेगी जिससे वह अपना सपना पूरा कर लालकुआँ को आदर्श नगर पंचायत बनाकर दिखाएंगे।
उन्होंने कहा कि जनता ने दस साल लोगों को विकास के लिए दिए लेकिन जनता की उम्मीद पर वह खरे नहीं उतर सके।उन्होंने कहा लालकुआं की जनता चाहती है शहर में बाईपास बने, बच्चों का खेल मैदान हो, डिग्री कालेज के अलावा सबको भूमि का सस्ते दर पर मालिकाना हक मिले। वह कहते हैं ये चुनाव उनका विकास को समर्पित अंतिम चुनाव होगा इसलिए जनता से वह विकास के लिए एक अवसर और मांगने चुनावों में उतरेंगे।
उन्होंने कहा कि कोरे सपने दिखाना उनको नहीं आता वह काम पर विश्वास करते हैं जैसा पूर्व के कार्यकाल में लोग देख भी चुके हैं। वह कहते हैं सबको जब दस साल दिए तो एक बार उनको और अवसर जनता ने देना चाहिए जिससे अधूरे काम वह पूरे कर सकें।

बाईट, रामबाबू मिश्रा पूर्व चैयरमेन।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.