नागपुर30मार्च25*PM मोदी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास किया-
PM मोदी ने कहा- लाल किले से मैंने सबके प्रयास की बात कही थी,आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश जिस तरह काम कर रहा है माधव नेत्रालय उन प्रयासों को बढ़ा रहा है,देश के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें यह हमारी प्राथमिकता है,
हमारा शरीर परोपकार के लिए ही है, सेवा के लिए ही है और जब ये सेवा संस्कारों में आ जाती है तो सेवा ही साधना बन जाती है,यही साधना तो हर एक स्वयं सेवक के जीवन की प्राणवायु होती है,यह सेवा संस्कार, यह साधना, यह प्राणवायु पीढ़ी दर पीढ़ी हर स्वयं सेवक को तप-तपस्या के लिए प्रेरित कर रही है, यह सेवा साधना हर स्वयं सेवक को निरंतर गतिमान रखती है,उसे कभी थकने नहीं देती, कभी रुकने नहीं देती है,
हमारा वसुधैव कुटुम्बकम का मंत्र पूरी दुनिया तक पहुंच रहा है और दुनिया इसे हमारे कार्यों में भी देख रही है, महसूस कर रही है, म्यांमार में परसों ही भयंकर भूकंप आया था,भारत सबसे पहले वहां पहुंचा और ऑपरेशन ब्रह्मा चलाया,भारत मदद करने में देर नहीं लगाता-PM !!
****
पटना –
HM अमित शाह का विपक्ष पर साधा निशाना-
कहा-
1990 से 2005 तक लालू यादव की सरकार ने बिहार में क्या किया?,पूरे बिहार में चारा घोटाला करके बिहार को देश और दुनिया में बदनाम करने का काम लालू यादव की सरकार ने किया था,इनकी सरकार को बिहार के इतिहास में हमेशा जंगलराज के रूप में जाना जाएगा,नीतीश कुमार के कार्यकाल में हर गांव तक रोड, बिजली और नल से जल पहुंचा है,आज प्रधानमंत्री मोदी ने घर, शौचालय, पानी, दवाइयां और राशन देकर बिहार के गरीब को आगे बढ़ाने का काम किया है !!
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा