September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नरवाना (जींद)21सितम्बर25*खराब फसल का मुआवजा 75 हजार प्रति एकड़ की घोषणा नहीं होने पर 26 को करेंगे रोड जाम

नरवाना (जींद)21सितम्बर25*खराब फसल का मुआवजा 75 हजार प्रति एकड़ की घोषणा नहीं होने पर 26 को करेंगे रोड जाम

नरवाना (जींद)21सितम्बर25*खराब फसल का मुआवजा 75 हजार प्रति एकड़ की घोषणा नहीं होने पर 26 को करेंगे रोड जाम

नरवाना (जींद): सरकार की ओर से बाढ़ से खराब फसल का मुआवजा 75 हजार रुपये प्रति एकड़ और मकान के कम से कम पांच लाख की घोषणा नहीं किए जाने पर 26 सितंबर को नरवाना में रोड जाम किया जाएगा। 27 सितंबर को फतेहाबाद जिले के टोहाना में रोड जाम किया जाएगा। यह कथन सर्वजातीय बिनैन खाप व सर्व खाप प्रधान रघुबीर नैन ने दनौद के ऐतिहासिक चबूतरे पर कहे। रघुबीर नैन भारतीय किसान यूनियन के पूर्व प्रधान व संघर्षशील नेता चौधरी घासी राम नैन की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बतौर अध्यक्ष बोल रहे थे। कई प्रदेशों से किसान प्रतिनिधि घासी राम नैन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि विनैन खाप के आठ गांवों और हरियाणा के एक तिहाई भाग में किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है। अनुसूचित जाति, पिछड़े व सामान्य वर्ग के मकान गिरने को हैं, लेकिन सरकार ने सुध लेने की जहमत नहीं उठाई।

यूपी से आए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि किसान को दिक्कत है और सरकार अनदेखी कर रही है। आप संगठित रहोगे तो बचे रहोगे। इससे पहले भाकियू के प्रांतीय प्रधान व घासी राम नैन के पुत्र जोगेंद्र नैन ने कहा कि बाढ़ की समस्या से हरियाणा के 10-12 जिले जूझ रहे हैं। अन्य

दनौदा के बिनैन खाप चबूतरे पर बोले प्रधान रघुबीर नैन नरवाना के बाद फतेहाबाद के टोहाना में भी सड़क जाम करेंगे किसान। हरियाद नौदा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संबोधित करते हुए सर्वजातीय बिनैन खाप के प्रधान रघुवीर नैन।

किसान नेता घासीराम नैन की पुण्यातिथि पर श्रद्धाजंलि देने पहुंचे लोग।

वक्ताओं में मास्टर बलबीर सिंह, गुरनाम सहारण, सोनू मालपुरिया, नफे सिंह ईगराह, कैप्टन रमेश, रमेश फौजी, सिक्किम श्योकंद, राजेंद्र, लितानी, इंद्रपाल नैन, राजबीर सरपंच, विकास सिंसर, कर्मवीर कालीरामण, रणवीर सरपंच ने भी अपने विचार रखे।

Taza Khabar