July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बिजनौर नजीबाबाद14फरवरी24*बसंत पंचमी का उत्सव परंपरागत ढंग से मनाया गया।

बिजनौर नजीबाबाद14फरवरी24*बसंत पंचमी का उत्सव परंपरागत ढंग से मनाया गया।

बिजनौर नजीबाबाद14फरवरी24*बसंत पंचमी का उत्सव परंपरागत ढंग से मनाया गया।

इस दौरान मां सरस्वती का पूजन किया गया और युवाओं ने जमकर पतंग उड़ाई। नगर के चौक बाजार में बसंत पूजा की गई। जिसमें मुख्य यजमान पंकज अग्रवाल रहे। पंडित सत्य प्रकाश मिश्रा एवं पंडित शैलेंद्र मिश्रा द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कराई गई। पूजा उपरांत सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पुनीत जैन, दिनेश अग्रवाल, उमेश, निखिल, सर्वेश आदि रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.