नजीबाबाद 01सितम्बर 25राधा रानी अष्टमी पर उत्तरप्रदेश में भव्य पूजा, बिना पाल और उनकी बेटी फेंशी ने भजनों से बाँधा समाँ
उत्तरप्रदेश से कालूराम की खास खबर….
उत्तरप्रदेश के नजीबाबाद 31अगस्त 25 को राधा रानी अष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ भव्य पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुप्रसिद्ध भजन गायक बिना पाल ने अपने मधुर स्वरों से भक्ति का माहौल निर्मित कर दिया। उनके भजनों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
विशेष आकर्षण रहा कि बिना पाल की बेटी फेंशी ने भी राधा रानी की पूजा में सुंदर भजन प्रस्तुत किए। उनके भजनों ने भी उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पूजा स्थल पर उपस्थित भक्तों ने पूरे कार्यक्रम का आनंद उठाया और राधा रानी के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। यह आयोजन भक्ति, संगीत और श्रद्धा का अनूठा संगम साबित हुआ।
More Stories
लखनऊ1सितम्बर25*आज से यूपी के सभी 75 जिलों में एक साथ चलेगा ये विशेष अभियान, जानिए आपको क्या रखनी होगी सावधानी
*सोमवार, 01 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
नई दिल्ली 01सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*