नई दिल्ली8अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*=============================*
*1* मोदी बोले- भारत कभी 2G के लिए जूझता था, आज सभी जिलों में 5G कनेक्टिविटी, 1GB डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम
*2* पीएम मोदी ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन; कई अन्य परियोजनाओं की देंगे सौगात
*3* इसके अलावा प्रधानमंत्री मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी मुंबई मुंबई में ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर से भी मिलेंगे। इस दौरान दोनों देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने के लिए बैठक करेंगे। इसके मद्देनजर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
*4* मुंबई पहुंचे ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर, मोदी के साथ विजन 2035 पर करेंगे वार्ता
*5* ब्रिटिश PM स्टार्मर ने रानी मुखर्जी के साथ फिल्म देखी, यशराज स्टूडियो का दौरा किया, आज 100 मेंबर का डेलिगेशन लेकर मुंबई पहुंचे
*6* एयरफोर्स चीफ बोले- पाकिस्तान को 4 दिन में धूल चटाई, योजना और दृढ़ निश्चय से क्या हासिल कर सकते हैं, ऑपरेशन सिंदूर इसका उदाहरण
*7* वायु सेना दिवस: हिंडन एयरबेस पर दिखी AIF की ताकत, परेड में शामिल हुए राफेल, सुखोई, मिग-29, ग्लोबमास्टर
*8* ‘अगर परमात्मा मुझे दोबारा कहेंगे तो मैं फिर करूंगा’, CJI गवई पर जूता फेंकने वाले राकेश किशोर बोले- कोई अफसोस नहीं
*9* शिवसेना चुनाव चिह्न विवाद: उद्धव गुट की याचिका पर 12 नवंबर को होगी सुनवाई, निकाय चुनाव से पहले आ सकता है फैसला, 14 जुलाई को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह मुद्दा लंबे समय से लंबित है और अनिश्चितता को जारी नहीं रहने दिया जा सकता।
*10* पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन, बाइक एक्सीडेंट में हुए थे गंभीर घायल; मोहाली में चल रहा था इलाज
*11* जयपुर में 300 सिलेंडर से भरे ट्रक में धमाके, केमिकल टैंकर ने मारी थी टक्कर, नेशनल हाईवे पर अग्निकांड, 5 गाड़ियां जलीं, एक मौत
*12* आंध्र प्रदेश की पटाखा फैक्ट्री में आग, छह की मौत, शव पूरी तरह जले, कई घायल; CM ने अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए
*13* सेंसेक्स 153 अंक गिरकर 81,773 के स्तर पर बंद, निफ्टी में भी 62 अंक की गिरावट रही; ऑटो, मीडिया और रियल्टी शेयर्स टूटे
*14* केमिस्ट्री का नोबेल जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों को, एटम के नए डिजाइन बनाए; जहरीली गैस स्टोर करने, रेगिस्तानी हवा से पानी जमा करने में इस्तेमाल
*15* पाकिस्तानी सेना पर बॉर्डर के पास हुआ बड़ा अटैक, कर्नल-मेजर समेत 11 PAK जवानों की मौत, TTP ने ली हमले की जिम्मेदारी
*16* उल्टा पड़ा ट्रंप का दांव… टैरिफ खुद अमेरिका पर भारी, एक्सपर्ट ने कहा- US की जनता भुगत रही खामियाजा
*==============================*
शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड क्वान्टा-2025 का आगाज़, विज्ञान के रचनात्मक उपयोग से होगा मानवता का विकास, नेपाल, श्रीलंका, रूस, जर्मनी समेत कई देशों के छात्र प्रतिभागी, 500 से अधिक बाल वैज्ञानिकों ने साझा किए अपने विचार, प्रबंधक गीता गांधी किंगडन ने किया प्रतिभागियों का स्वागत
➡महराजगंज – अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कब्जाधारियों ने जमीन पर किया था कब्जा, नोटिस देने के बाद कब्जा न हटाने पर कार्रवाई, महराजगंज के परसा मलिक थाना क्षेत्र का मामला
➡मैनपुरी – सौ शैय्या अस्पताल में अवैध वसूली, अस्पताल में डिलीवरी के नाम पर वसूली, महिला की हालत बिगड़ने पर सैफई किया रेफर, सीएमएस ने दिए पूरे मामले की जांच के आदेश, शहर कोतवाली क्षेत्र के सौ शैय्या अस्पताल का मामला
➡कानपुर – चाचा ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की, चॉकलेट का लालच देकर दुष्कर्म की कोशिश, बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, कैंट थाना क्षेत्र की घटना
➡चंदौली – भभौरा गांव में भ्रष्टाचार मामला उजागर, समाज कल्याण विभाग की फाइलों में खेल, फाइलों में जिंदा वृद्धों को किया गया मृत घोषित, मृत दिखाकर बंद की गई वृद्धा व विधवा पेंशन, प्रधान, सचिव और एडीओ पंचायत पर भी आरोप
➡बहराइच – एक दिन की DM बनीं 11वीं छात्रा मानसी मौर्या, मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए डीएम, छात्रा मानसी मौर्या एक दिन की DM बनाई गईं
➡मेरठ – मिशन शक्ति 5.0 अभियान में मिली कामयाबी, 217 खोए, चोरी हुए मोबाइल फोन पुलिस ने तलाशे, ₹40 लाख से अधिक कीमत के हैं मोबाइल, मोबाइल मिलने पर लोगों के चेहरे पर आई खुशी, SSP ने मालिकों को लौटाए मोबाइल फोन
➡वाराणसी – लंका थाना क्षेत्र में बाइक चोरों का आतंक, बीएचयू अस्पताल से हुई बाइक चोरी, बीएचयू पार्किंग से हुई बाइक चोरी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद, वीडियो वायरल
➡अलीगढ़ – पत्नी के प्रेमी को पति ने मारी गोली, पत्नी का प्रेमी घायल, अस्पताल में भर्ती, आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार, चंडौस थाना इलाके की घटना
➡एटा – भारत समाचार की खबर का असर, खाद को लेकर किसानों में मारपीट का मामला, SDM जलेसर भावना विमल पहुंचीं कृभको सेंटर, SDM ने लाइन लगा कर कराया खाद का वितरण, महिला, बुजुर्ग किसानों को कराया खाद का वितरण, जलेसर कस्बे के सादाबाद रोड पर किसानों में मारपीट
➡अयोध्या – सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरा हेलीकॉप्टर, थोड़ी देर में पहुंचेंगे निषाद राज चौराहा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी पहुंच रही अयोध्या, दक्षिण भारत के संगीतज्ञ कवि की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, यात्री सुविधा केंद्र में आयोजित है मुख्य कार्यक्रम
➡श्रावस्ती – महिला ने नहर में लगाई छलांग, पारिवारिक कलह के चलते लगाई छलांग, स्थानीय लोगों ने महिला की जान बचाई, विशेश्वरगंज क्षेत्र की बताई जा रही महिला
➡नोएडा – पुलिस ने झूठा अपहरण मामले का किया खुलासा, फेस 3 पुलिस ने आरोपी को मथुरा से किया अरेस्ट, घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी किया बरामद, पीड़ित महिला से पांच लाख फिरौती भी मांगी थी, आरोपी लगातार पीड़ित परिवार को दे रहा था धमकी
➡उन्नाव – यूपी राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष पहुंचीं उन्नाव, अपर्णा यादव सर्किट हाउस में करेंगी समीक्षा बैठक, वन स्टॉप सेंटर में पोषण पंचायत कार्यक्रम में पहुंचेंगी, बिछिया, सरोसी ब्लॉक में बालिका विद्यालय भी जाएंगी
➡बदायूं – मिशन शक्ति के तहत विद्यार्थियों को किया जागरुक, बिल्सी सीओ ने स्कूली विद्यार्थियों को किया जागरूक, वूमेन हेल्पलाइन नंबर, पुलिस हेल्पलाइन नंबर बताए, बिल्सी सीओ संजीव कुमार सिंह रहे मौजूद, फ्यूचर लीडर्स स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम
➡देवरिया – मेडिकल कॉलेज की टंकी में शव मिलने का मामला, कैंटीन में भी उसी टंकी से होता था पानी सप्लाई, भारत समाचार की खबर का हुआ दमदार असर, फूड विभाग, फायर ब्रिगेड, DSO ऑफिस की टीम पहुंची, सभी टीमें कैंटीन पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी, मेडिकल कॉलेज में कैंटीन के पास कोई मानक नहीं, महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज का मामला
➡फिरोजाबाद – अज्ञात वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सड़क पर लगा जाम खुलवाने में जुटी पुलिस, शिकोहाबाद नगर के मैनपुरी चौराहे की घटना
➡कौशाम्बी – नकली खाद बनाने की फैक्ट्री में कृषि विभाग की छापेमारी, मौके से नकली डीएपी, पोटाश और कच्चा माल बरामद, लगभग 30 क्विंटल नकली खाद बनाने का मटेरियल बरामद, भगवान दास केसरवानी, उसके बेटे नितिन की बताई जा रही फैक्ट्री, गोदाम को सील कर कृषि विभाग ने DM को सौंपी रिपोर्ट, नमक व केमिकल मिलाकर बनाई जा रही थी नकली खाद, कौशाम्बी समेत कई जनपदों में करते थे नकली खाद की सप्लाई, जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई, कोखराज थाना इलाके के असदउल्ला रोही का मामला
➡बांदा – अंतर्राज्यीय चोर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, गैंग के दो शातिर सदस्य हुए गिरफ्तार, कई राज्यों में चोरी की घटना को दे चुके अंजाम, कड़ाई से पूछताछ के दौरान हुआ खुलासा, दो तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस, पैलानी थाना क्षेत्र का मामला
➡अयोध्या – संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, जंगल में पेड़ की डाल से लटका मिला शव, कुमारगंज थाना क्षेत्र के रतापुर का निवासी है मृतक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में करवा चौथ को लेकर लठ पूजन, क्रांति सेना महिला मोर्चा द्वारा किया गया पूजन, मेहंदी लगाने वाले लोगों की टीम करेगी चेकिंग, लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर लठ पूजन, मुस्लिम लड़के करवा चौथ पर मेहंदी लगाते हैं, क्रांति सेना के कार्यालय पर किया गया लठ पूजन
➡रायबरेली- पुलिस की सतर्कता से कार बरामद, चौराहे से कार गायब होने का लगा था आरोप, घटना स्थल से कुछ ही दूरी से कार बरामद , शहर कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡रामपुर- भारत समाचार पर आज़म खां EXCLUSIVE, सांसद मोहिबुल्लाह नदवी पर बोले आज़म खां, मेरे पास अखिलेश यादव का प्रोग्राम आया था-आज़म, यहां प्रशासन ने काफी सख्ती की है- आज़म खां, मोहिबुल्लाह नदवी हमारे बुजुर्ग है- आज़म खां
————————————
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*