नई दिल्ली6मई 2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग से खास वार्ता।
नई दिल्ली से कैमरामैन दिनेश सिंह के साथ अनुष्का बघेल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
नई दिल्ली*गाजियाबाद से बीजेपी के सांसद अतुल गर्ग के साथ यूपी आज तक की टीम ने लिया इंटरव्यू और पहलगाम टेरर अटैक के बारे में कई कड़े सवाल किये, जिसमे हमारे चैनल के एंकर द्वारा सांसद अतुल गर्ग जी से जब पूछा गया कि पहलगाम का बदला कब लिया जाएगा तो उन्होंने कहा कि चाहे समय जो भी लगे लेकिन बदला जरुर लिया जाएगा और बड़े रूप में लिया जाएगा। जब सवाल किया कि विपक्ष दो मुंह की बातें कर रहा है और कह रहा हैं कि सरकार ने पहलगाम में सैलानियों को कोई भी सुविधा नहीं दी थी, मौजूदा सरकार पाकिस्तान के खिलाफ खड़े होने का जो अपना दावा कर रही हैं,वह भी संदिग्ध सावित हो रहा है , इस सवाल पर सांसद अतुल गर्ग जी ने कहा की यह समय इलेक्शंस का नही बल्कि दीर्घकालीन योजनाएं बनाने का है और भी कई सवालों के जवाब, आपको पूरी वीडियो में जानने को मिलेंगे।
More Stories
मथुरा06मई2025*वन ब्रज के 36 प्राचीन वनों का बदलेगा स्वरूप
मथुरा 6 मई 25*यातायात पुलिस जनपद मथुरा मैं यातायात नियमों के लिए चलाया जागरूकता अभियान*
नई दिल्ली06मई2025*_7 मई को बजेंगे। जंग वाले सायरन।_*