नई दिल्ली6अक्टूबर25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*!! शरद पूर्णिमा!!*
*06- अक्टूबर – सोमवार*
👇
*==============================*
*1* भागवत बोले- पाकिस्तान अविभाजित भारत का हिस्सा, वह हमारे घर का कब्जाया हुआ कमरा, जिसे फिर वापस लेना है
*2* जयशंकर बोले- भारत और अमेरिका के बीच कुछ समस्याएं, US का एक्स्ट्रा टैरिफ लगाना भी गलत; इसे इतना बढ़ा-चढ़ाकर नहीं देखें कि रिश्ते प्रभावित हों
*3* अमेरिका से व्यापार समझौता तभी संभव, जब भारत की ‘रेड लाइन’ का सम्मान हो’, जयशंकर का बड़ा बयान
*4* रिजिजू बोले- इंदिरा भारत के खिलाफ बोलना गलत मानती थीं, राहुल देश के बाहर भारत के खिलाफ बोलते हैं, ऐसा करने वाले पहले नेता विपक्ष
*5* भारतीय नौसेना में आज शामिल होगा आईएनएस एंड्रोथ; दुश्मनों की पनडुब्बियों को पानी में कर देगा तबाह
*6* खांसी की दवा से बच्चों की मौत पर एक्शन मोड में केंद्र सरकार, सभी राज्यों को निर्देश- दवा दुकानों की तुरंत जांच शुरू करें
*7* बिहार चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा आज होने के आसार, बोले चुनाव आयुक्त- जरूर वोट करें
*8* जयपुर के SMS हॉस्पिटल में आग, 6 मरीजों की मौत, ट्रॉमा सेंटर के ICU में देर रात हुआ हादसा, शॉर्ट सर्किट होने का अनुमान
*9* पहलगाम हमले के आतंकियों को मोबाइल चार्जर दिया, चार बार मुलाकात की; 11 दिन पहले पकड़े गए मददगार का खुलासा
*10* मासूमों की मौत के बाद ‘जानलेवा’ कफ सिरप पर राज्यों की सख्ती… महाराष्ट्र-केरल-तमिलनाडु में बैन, UP में जांच के आदेश :
*11* पिछली बार जहां थी कांटे की टक्कर, वहां से हटाए महिलाओं के नाम… SIR का जिक्र कर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप
*12* कटक में दुर्गा विसर्जन के दौरान हिंसा, 2 गुट भिड़े, गाड़ियां जलाईं, दुकानों में तोड़फोड़; इंटरनेट डाउन, VHP ने आज बंद बुलाया
*13* दीपावली-छठ पर हवाई किराया बढ़ाने वालों पर सख्ती होगी, 1700 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स होंगी, इनमें सबसे ज्यादा इंडिगो की 730 उड़ानें
*14* दार्जिलिंग में लैंडस्लाइड- 23 की मौत, 2 हजार टूरिस्ट फंसे, CM ममता बनर्जी आज प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगी; हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी
*15* भारत की बेटियों ने लहराया परचम, पाकिस्तान को वनडे में लगातार 12वीं बार चटाई धूल,भारत ने लगातार चौथे संडे पाकिस्तान को हराया, विमेंस वर्ल्ड कप में 88 रन से जीती टीम इंडिया, क्रांति-दीप्ति को 3-3 विकेट
*16* दिवाली से पहले दो बड़े आईपीओ ओपन होंगे, इनमें टाटा कैपिटल-LG इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल; इस हफ्ते कुल 3 IPO आएंगे
*==============================*
[06/10, 7:25 am] +91 87658 77512: . *जय श्री राम*
*सोमवार, 06 अक्टूबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸MP में जहरीली कफ सिरप का कहर जारी, छिंदवाड़ा के बाद अब बैतूल में दो बच्चों की मौत, कुल संख्या 16 हुई
🔸दार्जिलिंग में भूस्खलन से 23 मौतें, सिलीगुड़ी-सिक्किम मार्ग टूटा, टॉय ट्रेन सेवा भी स्थगित
🔸Odisha: कटक में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा, सरकार ने इंटरनेट और सोशल मीडिया सेवाओं पर लगी रोक
🔸माउंट एवरेस्ट पर भयंकर बर्फीला तूफान, 1,000 पर्वतारोही फंसे, बचाव कार्य जारी
🔸आक्रामक अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत और यूरोप में अगले तीन महीनों में हो सकती है ट्रेड डील: रिपोर्ट
🔸नमो सेमीकंडक्टर लैब से मजबूत होगा भारत का चिप डिजाइन इकोसिस्टम, ‘मेक इन इंडिया’ को मिलेगा बूस्ट: केंद्र
🔸AAP ने पंजाब से राजिंदर गुप्ता को राज्यसभा कैंडिडेट बनाया:ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन, 5 हजार करोड़ का टर्नओवर; पहले केजरीवाल की चर्चा थी
🔸मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- बिहार में SIR सफल:अब इसे पूरे देश में कराएंगे, पोलिंग बूथों की 100% वेबकास्टिंग की जाएगी
🔸पराली जलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, रकबा के अनुसार लगेगा जुर्माना; कानूनी कार्रवाई भी होगी
🔸Jaipur SMS Hospital Fire: जयपुर के अस्पताल में लगी भीषण आग, छह मरीजों की मौत; मौके पर पहुंचे CM भजनलाल शर्मा
🔸”हमारे घर के एक कमरे पर हो गया कब्जा, इसे वापस लेना होगा”: PoK पर बोले मोहन भागवत
🔸अमेरिका के साथ कुछ मुद्दे हैं लेकिन इनसे दूसरें क्षेत्रों में संबंध प्रभावित नहीं होने चाहिए: जयशंकर
🔸17 साल के किशोर ने आईफोन के लिए बेच दी किडनी, अब डायलिसिस को मजबूर- कांप उठे यूजर्स
🔸नेपाल में बारिश व भूस्खलन से हाहाकार: 50 से ज्यादा लोगों की मौत, रेड अलर्ट जारी
🔸 मोबाइल चार्जर से पकड़ा गया पहलगाम हमले के आतंकियों की मदद करने वाला यूसुफ
🔸तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की हुई बैठक, CM फेस-सीट शेयरिंग सबकुछ तय, जल्द होगा ऐलान
🔸‘गाजा में अभी सिर्फ बमबारी रोकी है…’, हमास के साथ युद्धविराम को लेकर इजरायल का बड़ा बयान
🔸पीएम मोदी ने नेपाल आपदा पर जताया दुख, ‘भारत हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध’
🔹IND vs PAK, Women’s World Cup 2025 : महिला वनडे वर्ल्डकप में भारत की शानदार जीत, पाकिस्तान को 88 रन से हराया
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात*
[06/10, 8:05 am] +91 98203 71177: *पैसा नहीं था, सस्ता डोमेन खरीदा; अरविंद श्रीनिवास भारत के सबसे युवा अरबपति बने, उम्र महज 31 साल और कमाई 21 हजार करोड़*
*OpenAI और Google छोड़कर अपना AI स्टार्टअप Perplexity AI शुरू करने वाले Aravind Srinivas अब भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए हैं.*
* अक्सर कहा जाता है कि बड़ा मुकाम उन्हीं को मिलता है जो जोखिम उठाने का साहस रखते हैं
* चेन्नई के अरविंद श्रीनिवास ने यही करके दिखाया है
* M3M Hurun इंडिया रिच लिस्ट 2025 में उनका नाम 21,190 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ शामिल हो चुका है
* 31 साल के अरविंद श्रीनिवास देश के सबसे युवा अरबपति बने हैं
* वह आज अपनी कंपनी Perplexity AI के जरिये गूगल जैसी कंपनियों को टक्कर देने में जुटे हैं
*गूगल और OpenAI जैसी दुनिया की दिग्गज कंपनियों की नौकरी छोड़कर उन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू किया और महज तीन साल में ऐसा कमाल कर दिखाया कि आज वे भारत के सबसे युवा अरबपति बन चुके हैं।*
■ तीन साल पहले अपनी नौकरी छोड़कर कंपनी शुरू करने वाले अरविंद श्रीनिवास के पास अब 21,190 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
■ तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में जन्मे अरविंद श्रीनिवास Perplexity AI के सह-संस्थापक और सीईओ हैं।
■ सर्च इंजन की दुनिया में न केवल गूगल बल्कि अपने ही शहर के सुंदर पिचाई को टक्कर दे रहे हैं।
■ मौजूदा समय में Perplexity AI के 3 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं।
■ अरविंद श्रीनिवास को बचपन से ही गणित और कंप्यूटर में बेहद रूची थी।
■ शुरुआत से ही उन्होंने टेक्नोलॉजी और एआई रिसर्च की फील्ड में अपना करियर बनाने की ठान ली थी।
■ आईआईटी मद्रास से ग्रेजुएशन और 2017 में पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
■ इसके बाद श्रीनिवास ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की डिग्री हासिल की।
■ यहां उन्होंने रीइन्फोर्समेंट लर्निंग और प्रेडिक्टिव कोडिंग का ज्ञान हासिल किया।
■ पीएचडी शोध के दौरान ही डीपमाइंड और ओपनएआई में इंटर्नशिप की।
■ 2021 में अरविंद श्रीनिवास की ओपनएआई में दोबारा वापसी हुई। यहां उनका सफर महज एक साल ही चल सका।
■ इसी साल अप्रैल महीने में Perplexity ने बताया कि उसके 3 करोड़ से ज्यादा मासिक एक्टिव यूजर्स हैं।
■ 2023 तक उसने करीब 50 करोड़ प्रश्नों का उत्तर दिया है। जबकि अक्टूबर 2024 तक इसने हर हफ्ते 10 सवालों का जवाब दिया। मतलब एक महीने में 40 करोड़ उत्तर।
■ दो महीने पहले यानी जुलाई 2024 में Perplexity ने 25 करोड़ उत्तर दिए।
■ इससे साफ है कि महीना दर महीना Perplexity का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है।
■ अक्टूबर 2024 तक Perplexity के करीब 50 फीसदी यूजर्स इंडोनेशिया और इंडिया से थे।
■ अरविंद श्रीनिवास गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को अपनी प्रेरणा मानते हैं। खास बात यह है कि दोनों का जन्म चेन्नई में हुआ। हालांकि श्रीनिवास की उम्र पिचाई से लगभग 22 साल कम है।
■ 2019 में श्रीनिवास ने गूगल की एक कंपनी डीपमाइंड ज्वाइन की। इसी साल सुंदर पिचाई को नई जिम्मेदारी मिली। वह गूगल के साथ-साथ अल्फाबेट के भी CEO बन गए। तब तक सर्च इंजन की दुनिया में अरविंद श्रीनिवास अंजान नाम थे। मगर अब सुंदर पिचाई और उनके बीच तकनीक की नई प्रतिद्वंद्विता शुरू है।
■ सैमसंग और पर्प्लेक्सिटी के बीच बातचीत चल रही है। इसके मुताबिक सैमसंग अपने आने वाले गैलेक्सी S26 मोबाइल में पर्प्लेक्सिटी को डिफॉल्ट AI असिस्टेंट के तौर पर पेश करेगा। अगर ऐसा हुआ तो यह सैमसंग के फोन में गूगल जेमिनी की जगह लेगा।
■ एपल भी अपने सफारी ब्राउजर में Perplexity को लाने की कोशिश में जुटा है। Perplexity ने कॉमेट नाम से एक एप लॉन्च किया है। इसे गूगल क्रोम का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है। Perplexity के इस कदम से गूगल सतर्क है। उसने क्रोम समेत अपने सभी प्लेटफॉर्म पर जेमिनी को जोड़ दिया है।
*अरविंद श्रीनिवास की सफलता भारत में तेजी से बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम की झलक दिखाती है। Hurun Report के मुताबिक, देश में अरबपतियों की संख्या अब बढ़कर 358 हो चुकी है। वहीं, करीब 1,687 लोग ऐसे हैं जिनकी कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इस सूची में जेप्टो के युवा को-फाउंडर कैवल्य वोहरा (22) और आदित पालीचा (23) जैसे नए नाम भी शामिल हैं जो साबित करते हैं कि अब सफलता की परिभाषा उम्र से नहीं बल्कि आइडिया और हिम्मत से तय होती है।*
[06/10, 8:07 am] +91 98203 71177: *’मेक इन इंडिया’ से जुड़े 6,000 से ज्यादा यूरोपीय फर्म, 30 लाख को दी नौकरियां… FTA पर 6 अक्टूबर से फिर चर्चा*
*भारत की बढ़ती आर्थिक शक्ति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान ने यूरोपीय कंपनियों का रुझान तेजी से अपनी ओर खींचा है. अब यूरोप भारत को न सिर्फ निवेश, बल्कि रोजगार और विनिर्माण साझेदारी का अहम केंद्र मान रहा है.*
* भारत की आर्थिक ताकत और ‘मेक इन इंडिया’ पहल यूरोपीय कंपनियों को तेजी से आकर्षित कर रही है.
* *6,000 से अधिक यूरोपीय कंपनियां* भारत में काम कर रही हैं और 30 लाख से ज्यादा रोजगार सृजित कर चुकी हैं.
* *ईयू-भारत* मुक्त व्यापार समझौता (FTA) दोनों पक्षों के लिए नए अवसर खोल सकता है.
* इसी को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्षों के बीच FTA वार्ता का 14वां दौर 6 अक्टूबर को ब्रसेल्स में शुरू होगा.
*यूरोपीय संघ वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. दोनों के बीच वस्तु व्यापार 120 अरब यूरो तक पहुंच गया है, जो अमेरिका और चीन से भी आगे है. सेवाओं को जोड़ने पर यह आंकड़ा 180 अरब यूरो तक जाता है.*
■ दिल्ली में आयोजित फेडरेशन ऑफ यूरोपियन बिजनेस इन इंडिया (FEBI) की दूसरी वार्षिक आम बैठक में यूरोपीय संघ (EU) के भारत में राजदूत हर्वे डेल्फिन ने कहा कि भारत पहले से ही बड़ी संख्या में यूरोपीय कंपनियों की मौजूदगी का गवाह है और अगर फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) होता है तो संभावनाएं कई गुना बढ़ जाएंगी.
■ भारत में 6,000 से अधिक यूरोपीय कंपनियां सक्रिय हैं, जिन्होंने अब तक 30 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा की हैं. ये कंपनियां न केवल निवेश करती हैं, बल्कि भारत से निर्माण, इनोवेशन और निर्यात भी करती हैं, जो सीधे तौर पर ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टि से जुड़ा है.
■ डेल्फिन ने कहा, “भारत को ईयू व्यवसाय एक आकर्षक लेकिन चुनौतीपूर्ण बाजार मानते हैं. यहां बड़े अवसर हैं और कंपनियां इसका लाभ उठाते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था में सीधा योगदान देती हैं. वे नौकरियां बनाती हैं, निवेश करती हैं, विनिर्माण और इनोवेश करती हैं. संक्षेप में कहें तो वे ‘मेक इन इंडिया’ करती हैं.”
*EU पक्ष का मानना है कि समझौते के बाद निवेश प्रवाह और सप्लाई चेन सहयोग में बड़ी वृद्धि होगी. ईयू के राजदूत ने कहा, “अगर FTA हो गया तो 80% यूरोपीय कंपनियां भारत में निवेश और रोजगार बढ़ाने की योजना बना रही हैं.”* 7

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।