November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली5नवम्बर25*फाइनल ही नही जीता बल्कि कई रिकार्ड भी बनाये

नई दिल्ली5नवम्बर25*फाइनल ही नही जीता बल्कि कई रिकार्ड भी बनाये

नई दिल्ली5नवम्बर25*फाइनल ही नही जीता बल्कि कई रिकार्ड भी बनाये

नई दिल्ली*भारत की बेटियों ने महिला वनडे विश्व कप 2025 में इतिहास रचते हुए न केवल खिताब जीता, बल्कि अपने अविस्मरणीय प्रदर्शन से नया अध्याय लिख दिया। इस टूर्नामेंट में भारत पहली ऐसी टीम बनी जिसने लगातार तीन मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए विश्व कप अपने नाम किया।

महिला क्रिकेट की धोनी कहे जानी वाली महज 22 साल की विकेटकीपर ऋचा घोष टूर्नामेंट की सिक्सर क्वीन रहीं। उन्होंने सबसे ज्यादा 12 छक्के लगाए और 133.52 के स्ट्राइक रेट से तेज़तर्रार बल्लेबाजी की।

भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लीग मैच में 340 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 5 विकेट पर 341 रन बनाकर महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया।

टूर्नामेंट के शीर्ष पांच स्कोर में से तीन भारत के नाम रहे।

भारत की ओपनिंग जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड साझेदारी की, जो टीम की जीत की नींव बनी। स्मृति ने 434 रन (औसत 54.25) और प्रतीका ने 308 रन (औसत 51.33) बनाए।

भारत की ओर से तीनों शतक इन्हीं बल्लेबाजों के नाम रहे — स्मृति ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 109, प्रतीका ने 122 और जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 127 रन* बनाए। जेमिमा ने टूर्नामेंट में 292 रन बनाए और 50 से अधिक का औसत बनाए रखा।

वहीं, दीप्ति शर्मा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया। उन्होंने 22 विकेट लेकर टूर्नामेंट की सबसे सफल गेंदबाज बनने के साथ 215 रन भी बनाए। वह एक वनडे टूर्नामेंट में 200 रन और 20 से अधिक विकेट लेने वाली पहली महिला ऑलराउंडर बनीं।
इस उपलब्धि के साथ दीप्ति का नाम कपिल देव (1985-86) और ग्रेग चैपल (1981-82) जैसे दिग्गजों की श्रेणी में जुड़ गया। टूर्नामेंट में भारत की स्पिनर श्रीचरणी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 विकेट झटके और चौथे स्थान पर रहीं

Taza Khabar