नई दिल्ली4अक्टूबर25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*04- अक्टूबर – शनिवार*
👇
*=============================*
*1* प्रधानमंत्री मोदी आज युवाओं और शिक्षा से जुड़ी कई बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे। इन योजनाओं का विशेष फोकस बिहार पर रहेगा। जिसमें पीएम-सेतु, स्किल लैब्स, NIT पटना का नया कैंपस भी शामिल है
*2* सेना प्रमुख बोले- भारत अब संयम नहीं रखेगा, आगे की कार्रवाई करेगा; पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा, भूगोल में रहना है या नहीं
*3* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जैन समुदाय की मेहनत और योगदान को सराहा, कहा- भारत बनेगा दुनिया की फैक्ट्री
*4* देश के टैक्स कलेक्शन में 24 फीसदी योगदान देता है जैन समाज, आबादी सिर्फ आधा पर्सेंट: राजनाथ सिंह
*5* CJI गवई बोले- बुलडोजर एक्शन का मतलब कानून तोड़ना, सरकार एक साथ जज, जूरी और जल्लाद नहीं बन सकती
*6* ‘PoK में मानवाधिकार के उल्लंघन के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार’, विदेश मंत्रालय ने लगाई पड़ोसी मुल्क को लताड़
*7* देश की सुरक्षा होगी और भी चाक-चौबंद, दुश्मनों के खड़े होंगे कान; S-400 की अतिरिक्त खेप खरीदने की हो रही तैयारी!
*8* 2 साल से छोटे बच्चों को कफ सिरप नहीं दें, केंद्र सरकार की एडवाइजरी; MP-राजस्थान में कफ सिरप के सैंपल में टॉक्सिन केमिकल नहीं मिला
*9* हाईकोर्ट बोला- विजय की पार्टी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती, करूर भगदड़ के बाद चले गए, माफी तक नहीं मांगी; जांच के लिए SIT बनाई
*10* दीपावली-छठ पूजा से पहले बिहार के कर्मचारियों को सौगात,सरकार ने बढ़ाया ‘DA’, कैबिनेट में हुए अहम फैसले
*11* बैंक छोटे शहरों-ग्रामीण इलाकों में बढ़ा रहे ATM की संख्या, डिजिटल पेमेंट और बढ़ती लागत के चलते रणनीति बदली; अभी 1 लाख लोगों पर 15 एटीएम
*12* वैष्णो देवी यात्रा 5 अक्तूबर से 7 अक्तूबर तक अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। श्राइन बोर्ड के सीईओ सचिन कुमार वैश्य ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस बारे में जानकारी साझा की।उन्होंने बताया कि मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका जताई गई है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
*13* अरब सागर में उठा तूफान, गुजरात तट की ओर बढ़ रहा ‘शक्ति’ चक्रवात; मौसम विभाग का अलर्ट
*14* अहमदाबाद टेस्ट दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का रहा बोलबाला, राहुल-जुरेल के बाद जडेजा का शतक,दूसरे दिन भारत का स्कोर 448/5, वेस्टइंडीज पर 286 की बढ़त ली; जडेजा, जुरेल और राहुल ने शतक लगाए
*15* ट्रम्प बोले- हमास रविवार शाम तक सीजफायर प्लान माने, ऐसा नहीं किया तो और हमले करेंगे,हमास सीजफायर को राजी, गाजा पर कब्जा छोड़ेगा, ट्रम्प ने 6 घंटे पहले अल्टीमेटम दिया था; इजराइल से तुरंत बमबारी रोकने को कहा
*=============================*
[04/10, 6:46 am] +91 99395 48053: . *जय श्री राम*
*शनिवार, 04 अक्टूबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸वायुसेना प्रमुख का ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बड़ा खुलासा: पाकिस्तान के 6 से 7 जेट मार गिराए थे
🔸जनरल द्विवेदी की पाक को बड़ी चेतावनी: ‘तय कर लो दुनिया के नक्शे पर रहना है या मिटना’ आर्मी चीफ का PAK को अल्टीमेटम
🔸ट्रंप के गाजा प्लान पर राजी हुआ हमास, सभी इजरायली बंधकों को करेगा रिहा
🔸12 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल… POK में PAK के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन
🔸राहुल में कौन सी प्रतिभा, जिसके लिए विदेशी विश्वविद्यालय उन्हें बुलाते हैं: BJP
🔸जिस थाली में खाया उसी में किया छेद, PAK ने ट्रंप के गाजा प्लान को दिया झटका
🔸’कानून व्यवस्था संभालो, झूठे आरोप भारत पर मत थोपो’ बांग्लादेश को MEA ने फटकारा
🔸राजस्थान के कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा
🔸अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज जलाने पर होगी एक साल की जेल, राष्ट्रपति ट्रंप ने जारी किया आदेश
🔸केंद्रीय जांच रिपोर्ट में खुलासा : खांसी की दवाओं में जहरीले रसायन नहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को जारी किया गाइडलाइन
🔸भारत का स्वर्ण भंडार 2.2 बिलियन डॉलर बढ़ा, कुल विदेशी मुद्रा भंडार 700.2 बिलियन डॉलर के करीब
🔸वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं- टैरिफ जैसे झटके झेलने में सक्षम भारतीय अर्थव्यवस्था, रूस से तेल खरीदना जारी रहेगा
🔸हनुमानगढ़ में गुरुद्वारे पर कब्जे का विवाद, हिंसक झड़प:बच्चों समेत 8 घायल, बाहरी लोग जबरन घुसे; स्कूल बंद, 15 थानों की पुलिस तैनात
🔸भारत रूस से और S-400 डिफेंस सिस्टम खरीद सकता है:S-500 खरीदने पर विचार करेगा; दिसंबर में पुतिन के भारत दौरे के समय डील संभव
🔸जुबिन गर्ग मौत मामले में साथी की गवाही ने चौंकाया; साजिश और जहर देने का दावा
🔸बुलडोजर ऐक्शन से नहीं, कानून के शासन से चलता है देश; फिर क्यों बोले CJI गवई
🔸रोहित-विराट की धमाकेदार वापसी! AUS सीरीज से पहले आज हो सकता है टीम का ऐलान
🔸प्रधानमंत्री 4 अक्टूबर को 62,000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का करेंगे अनावरण
🔹IND vs WI 1st Test Day 2 Stumps : राहुल-जुरेल-जडेजा के शतक, भारत ने वेस्टइंडीज पर कसा शिकंजा
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात*
[04/10, 7:01 am] +91 87658 77512: *🏵️हमने पाक के 12 विमान नष्ट किए उनकी मनोहर कहानियां चलने दो, भारतीय वायुसेना प्रमुख ने लिए दुश्मन के मजे*
एफ-16 और जेएफ-17 गिराने का भी दावा
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शुक्रवार को एयर फोर्स डे के मौके पर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में पाकिस्तान के खिलाफ मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर पर बड़े खुलासे किए। उन्होंने कहा कि भारत ने चार से पांच एफ-16 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को नष्ट कर दिया था। इस ऑपरेशन के दौरान भारत ने करीब 12 पाकिस्तानी विमान नष्ट किए, जिनमें नौ-दस फाइटर जेट थे। उन्होंने पाकिस्तान के मजे लेते हुए कहा कि वे भारतीय विमानों को लेकर जो मनोहर कहानियां चला रहे हैं, उन्हें चलने दिया जाए। आईएएफ चीफ ने बताया कि इस ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के 300 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित कई हवाई ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को तबहा करना भी शामिल है। भारतीय हमलों में पाकिस्तान के कम से कम चार स्थानों पर राडार सिस्टम, दो स्थानों पर कमांड और कंट्रोल सेंटर, दो हवाई अड्डों के रनवे और तीन अलग-अलग ठिकानों पर तीन हैंगर क्षतिग्रस्त हुए। इसके अलावा, एक सी-130 श्रेणी का विमान और चार से पांच फाइटर जेट, जिनमें संभवत: एफ-16 शामिल हैं, नष्ट हो गए। ये विमान उस समय रखरखाव के लिए रुके हुए थे।
एक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एसएएम) प्रणाली भी नष्ट की गई। इसके साथ ही, 300 किलोमीटर से अधिक दूरी पर एक लंबी दूरी का हमला किया गया, जिसमें एक हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली (एईडब्ल्यूएंडसी) या सिग्नल इंटेलिजेंस।
[04/10, 7:01 am] +91 87658 77512: *🏵️अपमान बर्दाश्त नहीं करते भारतीय*,
*राष्ट्रपति पुतिन बोले, अमरीका के दबाव के आगे नहीं झुकेगा भारत*
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तेल खरीद के मुद्दे पर अमरीकी दबाव की आलोचना की और कहा कि भारत झुकने वाला नहीं है।
उन्होंने सोची शहर में आयोजित वाल्दाई पॉलिसी फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कभी भी ऐसा फैसला नहीं करेंगे, जो भारत की संप्रभुता के खिलाफ हो। भारतीय लोग अपना अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करते। टैरिफ लगाते हुए टं्रप की भाषा ने भारतीयों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। पुतिन ने कहा कि अगर रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर ऊंचे टैरिफ लगाए गए, तो इसका असर पूरी दुनिया की ऊर्जा कीमतों पर पड़ेगा। कीमतें बढ़ेंगी और अमरीकी फेडरल रिजर्व को मजबूरी में ब्याज दरें ऊंची रखनी होंगी, जिससे अमरीकी अर्थव्यवस्था धीमी पड़ जाएगी। पुतिन ने चेतावनी दी कि अगर भारत रूसी तेल खरीदना बंद करता है, तो उसे नौ से 10 अरब डालर का नुकसान उठाना पड़ेगा। पुतिन ने कहा कि भारत जैसे देश में लोग अपने नेताओं के फैसलों पर नजर रखते हैं और वे कभी नहीं चाहेंगे कि उनका देश किसी के सामने झुके।
पुतिन ने यह भी कहा कि रूसी तेल के बिना दुनिया की भी अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा और यदि इसकी आपूर्ति बंद हो जाती है, तो तेल की कीमतें प्रति बैरल 100 डालर से भी ऊपर बढ़ सकती हैं। पुतिन ने कहा कि यूरोपीय संघ के नेता अपने देश की समस्याएं ठीक करने के बजाय लोगों में दहशत फैला रहे हैं और युद्ध का डर दिखा रहे हैं। वे बार-बार अपने लोगों से कहते रहते हैं कि रूस ईयू देशों पर हमला करने वाला है।
[04/10, 7:02 am] +91 87658 77512: *🏵️हिमाचल के हर गांव-शहर में बिक रहा चिट्टा, साढ़े तीन साल में 62 किलो चिट्टा पकड़ा, ब्राउन शुगर; स्मैक का नशा घटा*
हिमाचल की युवा पीढ़ी चिट्टे के दलदल में फंसती जा रही है। सूबे में सरकारें बदलती रहीं, पुलिस नशा निवारण को अभियान चलाती रही, लेकिन नतीजा निकला कि ब्राउन शुगर और स्मैक तो तकरीबन प्रदेश से आउट हो गए, लेकिन चिट्टे ने नशे के सारे रिकार्ड ही तोड़ दिया। अब हर गली चिट्टे के हवाले है। पिछले दस सालों के आंकड़े देवभूमि में नशे का बदलता हुआ ट्रेंड बता रहे हैं। साल 2021 के बाद चिट्टे ने रिकार्ड ही तोड़ दिया है। साढ़े तीन सालों में ही 62 किलो चिट्टा पकड़ा गया है, जबकि वर्ष 2015 में 387.943 ग्राम चिट्टा पकड़ा था। इस साल ब्राउन शुगर का ग्राफ पूरी तरह गिर चुका है।
स्मैक भी 157.550 ग्राम से 2.07 ग्राम तक आ पहुंची है। तीनों पदार्थों की जब्ती 2015-2025 तक 93.997 किलोग्राम है, जिसमें हेरोइन 88.016 किलोग्राम, स्मैक 1.394 किलोग्राम और ब्राउन शुगर 4.597 किलोग्राम शामिल है। चिट्टे की हिस्सेदारी 93 प्रतिशत से अधिक है।
पंजाब से आ रहा चिट्टा
साल 2015 में जहां मात्र 387.943 ग्राम चिट्टा जब्त किया था, वहीं 2021 में यह आंकड़ा 14,907 ग्राम तक पहुंच गया, जो एक पीक को दर्शाता है। पुलिस रिकार्ड में दर्ज आंकड़ों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से तस्करी में वृद्धि हो रही है।
सरकार बनाएगी कानून पुलिस लड़ेगी लड़ाई
डीजीपी अशोक तिवारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर युवाओं से बिना वर्दी के पुलिस कर्मी बनकर नशे के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की बात कर रहे हैं। सीएम ने भी चिट्टे के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिए कहा है।
नशे के बढ़ रहे मामले
साल 2017 में 4,496 ग्राम का बड़ा आंक ड़ा दर्ज हुआ, जो कुल का बड़ा हिस्सा है, लेकिन अन्य वर्षों में यह नगण्य रही—जैसे 2019, 2021-2025 में शून्य या बहुत कम। कुल 4,596.58 ग्राम (4.597 किलोग्राम) ब्राउन शुगर।
More Stories
सहारनपुर14अक्टूबर25*मिर्ज़ापुर पोल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान वाल्मीकि जयंती
सहारनपुर14अक्टूबर25*बेहट के सौरभ कर्णवाल ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, बने GST इंस्पेक्टर*
नई दिल्ली14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*