August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

-नई दिल्ली31मई25*रूस ने शुक्रवार को उन फर्जी रिपोर्टों को खारिज कर दिया,

-नई दिल्ली31मई25*रूस ने शुक्रवार को उन फर्जी रिपोर्टों को खारिज कर दिया,

-नई दिल्ली31मई25*रूस ने शुक्रवार को उन फर्जी रिपोर्टों को खारिज कर दिया,

जिनमें कहा गया था कि वह पाकिस्तान के साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ा रहा है। हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया में खबर आई थी कि मॉस्को और इस्लामाबाद मिलकर औद्योगिक सहयोग बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। कहा गया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक हारून अख्तर खान और मास्को के प्रतिनिधि डेनिस नजरूफ के बीच 13 मई को इस्लामाबाद में एक बैठक हुई थी। बैठक को लेकर एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की और कराची में एक स्टील मिल की स्थापना के लिए संयुक्त कार्य समूह बनाने पर सहमति व्यक्त की। हारून अख्तर ने दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इसकी क्षमता को पहचाना है।

मॉस्को में सूत्रों ने इस मुद्दे पर बातचीत होने की बात स्वीकार की, लेकिन उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि दोनों देशों के बीच मल्टीबिलियन डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी और मनगढ़ंत रिपोर्ट के जरिए पाकिस्तान ने भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को नुकसान पहुंचाने का एक और असफल प्रयास किया है। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के बारे में पूछे जाने पर एक वरिष्ठ रूसी अधिकारी ने कहा कि यह बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई खबर है, जिसे कोई रूस-भारत रिश्तों को बिगाड़ने के लिए फैला रहा है।

#Russia #India