नई दिल्ली31अक्टूबर25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से सुबह की बड़ी खबरें
*जय श्री राम*
*शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर किया हमला, 3 लोग की मौत, देशभर में बिजली संकट
🔸सरदार वल्लभभाई पटेल के परिवार से मिले PM मोदी, लौह पुरुष के योगदान को किया याद
🔸इजरायल की सख्ती से कांपा हमास, लड़खड़ाते युद्धविराम के बीच दो बंधकों के शव सौंपे
🔸देश के नए सीजेआई बनेंगे जस्टिस सूर्यकांत, 24 नवंबर को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में लेंगे शपथ
🔸मुंबई में चार घंटे चला हाई-वोल्टेज ड्रामा, 17 बच्चों को जिंदा जलाने की धमकी के बाद मारा गया रोहित आर्य
🔸रामपुर CRPF कैंप हमले के दोषियों को फांसी नहीं होगी: इलाहाबाद हाईकोर्ट बोला- जांच सही से नहीं हुई; ग्रेनेड और AK-47 से हुआ था हमला
🔸पुणे-रिटायर्ड बुजुर्ग की डिजिटल अरेस्ट के बाद सदमें से मौत: ठगों ने CBI अधिकारी बनकर मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाया, ₹1.20 करोड़ ट्रांसफर कराए
🔸बेंगलुरु- कपल ने कार से फूड डिलीवरी एजेंट को कुचला, मौत: युवक की स्कूटी कार से भिड़ गई थी, 2 km पीछा कर टक्कर मारी
🔸चक्रवात मोन्था कमजोर पड़ा, लेकिन नेपाल तक असर: यूपी-बिहार में बारिश, MP में तेज हवाओं से तापमान गिरा; आंध्र में तीन लोगों की मौत
🔸 बिहार: दुलारचंद यादव? जिनकी मोकामा में कर दी गई हत्या, पोते ने अनंत सिंह पर लगाया आरोप
🔸चीन से दुर्लभ मृदा चुंबकों के आयात का भारतीय कंपनियों को मिला लाइसेंस
🔸TikTok: टिकटॉक डील को चीन की मंजूरी, अमेरिका संग समझौते से खुला रास्ता; जल्द सुलझ सकता विवाद;
🔸एक ही मोबाइल नंबर पर कई फर्म पंजीकृत कराने वालों की होगी जांच, पंजीयन की संख्या तय करने की तैयारी
🔸ट्रंप का बड़ा ऐलान! 33 साल बाद अमेरिका में फिर होंगे न्यूक्लियर टेस्ट, रूस-चीन को दी खुली चेतावनी
🔸लोकेशन मांगने वाले मोबाइल ऐप से निजी जानकारी लीक होने का खतरा : आईआईटी दिल्ली
🔸केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- ओडिशा में खनन के लिए कोई सीमा तय कर देने से विकास को हानि होगी
🔸पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान : 7 आतंकवादी ढेर, सेना को भी नुकसान
🔹IND vs AUS, Women’s World Cup : फीबी लिचफील्ड का शतक, भारत को मिला 339 रन का लक्ष्य
🔹 IND vs AUS, Women’s World Cup : टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत, तीसरी बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत, जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 127 रनों की पारी, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए 89 रन
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏
*सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- लखनऊ में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर, लखनऊ, झांसी, उरई, हमीरपुर, अमेठी में बारिश, झांसी में सबसे अधिक 47.8 मिमी वर्षा दर्ज, बारिश, हवाओं से कई जिलों में तापमान गिरा, बाराबंकी, झांसी, अमेठी में ठंड का असर, लखनऊ मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बिहार दौरा आज, बिहार में आज 3 जनसभाएं करेंगे CM योगी, सीवान, लालगंज, अगियांव में होगी जनसभा, सुबह 11.30 बजे पुलिस लाइन सीवान में रैली, 1 बजे लालगंज विधानसभा के वैशाली में जनसभा, 2.30 बजे अगियांव विधानसभा के भोजपुर में रैली
➡लखनऊ- SDO की लापरवाही से निगम को राजस्व नुकसान, एमडी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे, बाराबंकी जिले के SDO सर्वेश कुमार निलंबित, एमडी रिया केजरीवाल का एक्शन, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की हैं एमडी, बाराबंकी के कुर्सी उपखंड के हैं एसडीओ, दोष सिद्ध होने पर निलंबन की कार्रवाई
➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ के विद्यार्थियों के लिए ख़बर, इसरो से जुड़ी अंतरिक्ष तकनीक के कोर्स निशुल्क, इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला को मिला दर्जा, आईआईआरएस देहरादून का आउटरीच नोडल दर्जा, सीधे इसरो के आउटरीच प्रोग्राम से जुड़ी नक्षत्रशाला
➡लखनऊ- हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने मांगा ब्यौरा, वेंटिलेटर की स्थिति पर मांगा है ब्यौरा, सरकारी मेडिकल संस्थानों की जानकारी मांगी, साथ ही अस्पतालों से मांगी गई जानकारी, वी द पीपल संस्था की याचिका पर सुनवाई, लखनऊ पीठ में अगली सुनवाई 8 दिसंबर को
➡लखनऊ- महिला यात्री को सफर में प्रसव पीड़ा, अवध असम एक्सप्रेस की थी यात्री, चारबाग स्टेशन में जुड़वां बच्चों का जन्म, लालगढ़ से समस्तीपुर जा रही थीं हीरादेवी, रेलवे अधिकारियों ने चिकित्सकीय व्यवस्था कराई, RPF महिला कर्मियों, मेडिकल टीम ने की मदद
➡लखनऊ- दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षकों की भर्ती, परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, पहले चरण में 61 जिलों के 443 विशेष शिक्षक होंगे नियमित, नियमितीकरण से पहले होगा अभिलेख, योग्यता का सत्यापन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 5352 विशेष शिक्षक पद चिह्नित
➡लखनऊ- खराब मौसम से बढ़ी गरीबों की परेशानियां, बूंदाबांदी में फुटपाथ पर सोने वाले परेशान, अचानक बदले मौसम से ग़रीब तबक़ा परेशान, सर्द हवाओं और बूंदाबांदी से बढ़ी परेशानियां
➡लखनऊ- अस्पतालों की फायर सेफ्टी की जांच होगी, 70 निजी अस्पतालों की होगी दोबारा जांच, लोकबंधु अस्पताल अग्निकांड के बाद एक्शन, नोटिस मिलने वाले अस्पतालों पर फिर कार्रवाई, दमकल विभाग ने निरीक्षण के आदेश दिए, खामी पर रद्द होगा अस्पतालों का लाइसेंस
➡लखनऊ- लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़ी बड़ी खबर, कर्मचारियों से निजी काम करवाने पर रोक, कुलसचिव भावना मिश्रा ने जारी किया आदेश, प्रोफेसरों, अधिकारियों को दी कड़ी हिदायत, एलबीएस छात्रावास प्रकरण के बाद एक्शन
➡लखनऊ- फर्जी SC/ST केस दर्ज कराने पर एक्शन, मामले में महिला को 3 साल की सज़ा, केवल FIR पर राहत राशि नहीं- विशेष अदालत, कानून के दुरुपयोग पर लगेगा अंकुश- कोर्ट, माल थाना क्षेत्र की ममता दोषी साबित
➡लखनऊ- जातीय रैलियों पर रोक का मामला, मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई, लखनऊ पीठ में दाखिल किया जवाब, केंद्र और राज्य सरकार का जवाब दाखिल, जातीय रैलियों पर रोक का आदेश- सरकार, DGP ने जारी किया इस संबंध में सर्कुलर, मामले की अगली सुनवाई 17 नवंबर को
➡लखनऊ- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती, सुबह 8:30 बजे से जीपीओ में आयोजन, प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रैली, रन फॉर यूनिटी रैली निकाली जाएगी, जीपीओ से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक दौड़
➡वाराणसी- सीएम योगी का आज वाराणसी दौरा, उपराष्ट्रपति की अगवानी करेंगे सीएम, नाटकोट क्षेत्रम के धर्मशाला में समारोह, धर्मशाला के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल, अत्याधुनिक तरीके से तैयार की गई धर्मशाला, दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ, 139 कमरों का है 10 मंजिला धर्मशाला
➡सहारनपुर- मंडी समिति रोड पर सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी, थाना कुतुबशेर निवासी उमर की मौत, पुलिस ने वाहन और चालक को पकड़ा, कुतुबशेर क्षेत्र के पीरजी पार्किंग की घटना
➡बांदा- प्रेमी से बात करने से परिजनों ने किया मना, युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती, मौत, पुलिस शव मोर्चरी में शव कार्रवाई में जुटी, बिसंडा थाना क्षेत्र के हस्तम की घटना
➡चंदौली- भारत माला परियोजना के तहत कार्रवाई, बुलडोजर से 5 पक्के मकान हुए जमीदोंज, अतिक्रमणकारियों पर मुआवजे के बाद कार्रवाई, कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों का विरोध, प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों का पथराव, 3 थानों की फोर्स मौके पर जुटी, गिरफ्तारी, मकान से सामान हटाने का समय नहीं दिया- ग्रामीण, मुआवजा, तीन बार नोटिस दिया- SDM डीडीयू, अलीनगर थानाक्षेत्र
के रेवसा गांव का मामला
➡बहराइच- कौड़ियाला नदी में नाव पलटने का मामला, 2 दिन बाद भी 8 लोगों का पता नहीं, कौड़ियाला नदी में 22 लोग डूबे थे, 13 लोग बचाए गए, 8 लोग लापता, कौड़ियाला में सैकड़ों मगरमच्छों का निवास, दो दिन से NDRF, SDRF की तलाश जारी, मौके पर कमिश्नर, IG, DM, SP का निरीक्षण, थाना सुजौली इलाके के भरथापुर का मामला
➡रायबरेली- दो सगे भाइयों को उम्रकैद की सजा, युवक की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा, 10-10 हजार का लगाया गया अर्थ दंड, साक्ष्य के अभाव में मां और बहन बरी, राजेन्द्र की 18 जून 2020 को हुई थी हत्या, नसीराबाद थाना क्षेत्र का मामला
➡अलीगढ़- पुलिस और वकीलों में घंटो खींचतान, गैंगस्टर कोर्ट के बाहर हुई खींचतान, वारंटी को आत्मसमर्पण कराने लाए थे वकील, सूचना पर पहुंची पुलिस ने वारंटी को दबोचा, मामले का वीडियो हुआ वायरल, जिला एवं सत्र न्यायालय का मामला
➡चंदौली- ऐतिहासिक चरण पादुका यात्रा पहुंची मुगलसराय, दिल्ली से चली यात्रा पहुंची मुगलसराय, गुरुद्वारा साहिब में किया गया स्वागत, सिख समाज व प्रबंधक कमेटी ने किया स्वागत
➡झांसी- नाबालिग बेटी से रेप करने वाले को सजा, पिता को 20 साल की सजा, 50 हजार जुर्माना, कोर्ट ने आरोपी पिता को दोषी ठहराया, पॉक्सो जज मोहम्मद नेयाज ने सजा सुनाई, लहचूरा थाना क्षेत्र का है मामला
➡हापुड़- कार सवारों ने दो छात्रों का किया अपहरण, घर में बंधक बनाकर छात्रों को पीटा, दोनों नाबालिगों को आधे घंटे तक पीटा, छात्रों को आई चोंटे, मेडिकल को भेजा, पुलिस ने घायलों को मेडिकल को भेजा, नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड का मामला
➡हापुड़- कोर्ट में रेप के मामले में आरोपी दोषी करार, दोषी नदीम को दस वर्ष की सुनाई सजा, 16,500 रुपए का लगाया अर्थदंड, गढ़ कोतवाली में मई 2017 में दर्ज हुई FIR
➡हापुड़- अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, बाइक सवार श्रद्धालु नरेंद्र शर्मा की मौत, दूसरा श्रद्धालु गंभीर घायल, भर्ती, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के सलारपुर का मामला
➡हापुड़- गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं पर हमला, अवैध तमंचे और धारदार हथियार से हमला, मामूली कहासुनी के बाद बढ़ा विवाद, आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने पीटा, पुलिस ने करीब 6 लोगों पर दर्ज की FIR, 5 नामजद और कुछ अज्ञात पर दर्ज FIR, गढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡हापुड़- बीच सड़क पर महिला को पीटने का मामला, पुलिस ने 4 नामजदों पर दर्ज किया मुकदमा, सलीम, इमराना, सन्नो, आबिदा पर केस दर्ज, मामूली कहासुनी के बाद महिला को पीटा था, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, थाना कपूरपुर के नारायणपुर का मामला
➡शाहजहांपुर- दो रोडवेज बसों की आमने-सामने टक्कर, एक दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल, गोवंश को बचाने के कारण हुआ हादसा, सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया, थाना सिधौली क्षेत्र का है पूरा मामला
➡प्रयागराज- पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज, श्रद्धांजलि कार्यक्रम आनंद भवन में होगा, सुबह 9.30 बजे कार्यक्रम का आयोजन, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी देंगे श्रद्धांजलि, कार्यकर्ता चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, कार्यक्रम में गोष्ठी का भी आयोजन
➡मुंबई- भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, महिला विश्वकप के फाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में दी करारी मात, टीम इंडिया को मिला था 339 रन का लक्ष्य, सेमीफाइनल में 5 विकेट से जीत दर्ज की, जेमिमा ने नाबाद 127 रन बनाए, कप्तान हरमनप्रीत ने 89 रन बनाए, फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगी भिडंत, रविवार को होगा महिला विश्वकप का फाइनल
[31/10, 7:54 am] +91 87380 48060: *सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*31- अक्टूबर – शुक्रवार*
*!! सरदार बल्लभभाई पटेल जयंती!!*
*!! राष्ट्रीय एकता दिवस!!*
👇
*===============================*
*1* आज सरदार पटेल की 150वीं जयंती: एकता दिवस पर लौह पुरुष को नमन करेंगे PM; गुजरात से ही राष्ट्र के नाम संबोधन भी
*2* पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, केवडिया में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देंगे, परेड निकलेगी; 10 झांकिया, 9 हजार मेहमान
*3* केवडिया में पीएम मोदी ने ई-बसों को हरी झंडी दिखाई, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर के 1,220 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास किया
*4* लालू के जंगलराज में हुईं 32 हजार किडनैपिंग, NDA को जिताएं कि इटली तक लगे झटका: अमित शाह
*5* ‘मोदी डरपोक, इस मर्द से ज्यादा दम इंदिरा में था’, बिहार में राहुल बोले- हमारा प्रधानमंत्री ट्रम्प के फोन करने पर ऑपरेशन सिंदूर रोकता है
*6* केंद्र ने जस्टिस सूर्यकांत को 53वां CJI नियुक्त किया, 24 नवंबर को शपथ, 14 महीने पद पर रहेंगे; पेगासस केस की जांच कराई थी
*7* ब्रह्मपुत्र नदी पर होगा वायुसेना का भव्य हवाई प्रदर्शन; गुवाहाटी में राफेल और तेजस मनवाएंगे अपना लोहा
*8* भारत के चावल की दूर तक फैलेगी महक, तीन हजार करोड़ का करार, सम्मेलन में AI और किसान सशक्तीकरण पर ध्यान
*9* सीएम फडणवीस बोले- किसानों के कर्ज माफ करने के मानदंडों का अध्ययन करेगी सरकार, समिति गठित
*10* मुंबई बंधक मामला- 8 कमांडो का 35 मिनट में ऑपरेशन, 17 बच्चे बचाए, आरोपी की आग लगाने की धमकी, जवाबी फायरिंग; अस्पताल में मौत
*11* CBSE 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से, 10वीं का पहला पेपर मैथ्स का; कुल 42 लाख बच्चे शामिल होंगे,
*12* मोबाइल से बच्चों के दिमाग पर पड़ रहा असर, हल्द्वानी में हर हफ्ते अस्पताल पहुंच रहे 5 बच्चे, डॉक्टर बोले- बच्चों को ज्यादा फोन ना दिखाएं
*13* पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर सवा लाख दीपक जगमगाए, महाआरती के बाद हुई आतिशबाजी; डिप्टी सीएम ने छात्राओं के साथ किया डांस
*14* महिला विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर चेज कर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 5 विकेट से हारी ऑस्ट्रेलिया, अब अफ्रीका से होगी खिताबी भिड़ंत
*15* चाबहार पोर्ट पर भारत को अमेरिकी प्रतिबंधों से छूट, ट्रम्प ने 6 महीने की मोहलत दी; यह बंदरगाह भारत को अफगानिस्तान से जोड़ता है
*==============================*
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती को लेकर Run For Unity कार्यक्रम का भव्य आयोजन।