नई दिल्ली31अक्टूबर25*इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया सेमी फाइनल, भारत की जीत की अनछुई कहानियां-
जल्दी-जल्दी दो विकेट गिर जाने के बाद हालांकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत और जेमिमा 167 रन की लंबी साझेदारी कर चुकी थी
लेकिन उसके बाद भी जब हरमन आउट हुई तब भी भारत को 88 गेंद पर 112 रन चाहिए थे यानी रन और बाल का डिफरेंस अभी भी 24 से ज्यादा चल रहा था….
लेकिन यहीं पहले आई दीप्ति(17 बाल 24 रन), फिर ऋचा(16 बाल 26 रन) और फिर अमनजोत(8 बाल 15 रन) – इन तीनो ने मिलकर 41 बालों पर जो ताबड़तोड़ 67 रन मिलकर जोड़ डाले , उसी के चलते भारत ने वर्ल्डकप इतिहास के सेमीफाइनल के सबसे बड़े स्कोर को 9 गेंद शेष रहते ही चेस कर डाला….. यानी जो 112 रन भारत को 88 गेंद पर बनाने थे,वह भारत ने केवल 79 बॉल पर ही बना डाले…..और ये कमाल हुआ दीप्ति, ऋचा और अमनजोत के कारण💪💪🇮🇳🇮🇳
भारत की विकेटकीपर ऋचा घोष, जिन्हें उनके ताकतवर बाजुओं के चलते महिला क्रिकेट का धोनी कहा जाता है, उनका ये आसमानी छक्का, जो सीधे स्टेडियम में जा के गिरा, हमेशा याद किया जायेगा🇮🇳🇮🇳😍
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*