October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली30सितम्बर25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली30सितम्बर25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली30सितम्बर25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*=============================*

*1* भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा ​​का निधन, 93 साल के थे; दिल्ली के पहले BJP अध्यक्ष, 5 बार सांसद रहे, मनमोहन सिंह को हराया था

*2* जनरल रिजर्वेशन में कल से ई-आधार वेरिफिकेशन जरूरी, पहले 15 मिनट सिर्फ आधार OTP से बुक कर सकेंगे टिकट, कालाबाजारी कम होगी

*3* ‘हमें अमेरिका ने रोका…’, मुंबई हमले पर चिदंबरम का बड़ा खुलासा, ऐसा होता तो 17 साल पहले ही सबक सीख लेता पाकिस्तान,चिदंबरम बोले- मैं मुंबई हमले का बदला लेना चाहता था, मनमोहन सरकार पर अमेरिकी दबाव था, इसलिए पाकिस्तान पर कार्रवाई नहीं की

*4* मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले ने भारत को हिलाकर रख दिया था। पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने 175 लोगों की जान ले ली थी। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर विचार किया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव, खासकर अमेरिका के कहने पर भारत ने युद्ध की राह नहीं चुनी।

*5* इस बयान को लेकर बीजेपी ने तंज किया। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने चिदंबरम के इंटरव्यू का एक हिस्सा एक्स पर शेयर कर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत और पाकिस्तान के सैन्य कमांडर के बीच सीधी बातचीत का नतीजा था, न कि किसी तीसरे पक्ष, जैसे अमेरिका का

*6* सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि हमें भविष्य में परमाणु और जैविक खतरों के खिलाफ तैयार रहना होगा। नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में सैन्य नर्सिंग सेवा के 100वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिए अपने संबोधन में सीडीएस चौहान ने कहा कि आज के डेटा-केंद्रित युद्ध के युग में, जहां सूचना तक पहुंच, दुश्मन को हम पर बढ़त दिला सकती है, वहां चिकित्सा डेटा की भूमिका भी बेहद अहम है।

*7* सीडीएस चौहान ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद, हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत परमाणु ब्लैकमेलिंग से नहीं डरेगा। हमारे विचार से परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की संभावना बहुत कम है, फिर भी समझदारी इसमें है कि हम इससे बचाव की तैयारी करें।’

*8* बरेली बवाल: मौलाना तौकीर के करीबी डॉ. नफीस समेत 31 आरोपी गिरफ्तार, जांच के लिए एसआईटी गठित; इंटरनेट सेवा बहाल

*9* कांग्रेस में हरियाणा से पंजाब तक मचा बवाल, दिग्गज बोले- भ्रष्ट और हारे नेताओं को मिली कमान

*10* हरियाणा के बाद दो और राज्यों में कांग्रेस बदलेगी अध्यक्ष, सचिन पायलट को राजस्थान में चांस!

*11* कोटा में विश्व का सबसे ऊंचा रावण तैयार, एशिया बुक और इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्‌र्स में दर्ज होगा नाम; 44 लाख रुपए की लागत

*12* GST घटने से कार बिक्री 133% बढ़ी, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सेल्स में 20% का इजाफा, ग्रामीण इलाकों में ज्यादा खरीदारी

*13* गुजरात में हाईवे डूबा, गरबा पंडाल ढहे, महाराष्ट्र के 3 हजार+ गांव डूबे, बारिश-बाढ़ से अब तक 104 मौतें; 15 अक्टूबर तक विदा होगा मानसून

*14* पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हालात एक बार फिर बेकाबू हो गए हैं। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में बड़ा बम धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पूरे शहर की मेडिकल फैसिलिटी में आपतकाल घोषित कर दिया गया है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है और 32 लोग घायल हैं

*15* सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 450 अंक गिरकर 80,200 पर आया, निफ्टी भी डे हाई से 130 अंक टूटा, मीडिया और रियल्टी सेक्टर के शेयर्स गिरे,
*==============================*
[30/09, 4:24 pm] +91 87380 48060: शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- 1 अक्टूबर से होगी श्रीअन्न मोटे अनाज की खरीद – मक्का, बाजरा, ज्वार की खरीद के लिए पंजीकरण, अनाज खरीद के लिए पंजीकरण करा रहे किसान , 31 दिसंबर तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खरीद , 33 जनपदों में बाजरा, 25 जनपदों में मक्का की खरीद, 33 जनपदों में 11 जनपदों में होगी ज्वार की खरीद, योगी सरकार का 48 घंटे में भुगतान करने का निर्देश, 48 घंटे के भीतर ही किसानों को किया जाए भुगतान

➡लखनऊ- सहादतगंज मंसूर नगर क्लासिक हॉल में कार्यक्रम, मिशन शक्ति अभियान के तहत हॉल में कार्यक्रम, एसीपी बाजारखाला, थाना प्रभारी चौकी प्रभारी मौजूद, महिला दरोगा व महिला कांस्टेबल ने दी जानकारी, कार्यक्रम में महिलाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी, कार्यक्रम में आई महिलाओं की समस्याएं भी सुनी गईं

➡वाराणसी – नगर निगम में छात्रा को बनाया गया नगर आयुक्त, महाअष्टमी पर बनाया एक दिन का नगर आयुक्त, 12वीं की छात्रा जया श्रीवास्तव बनीं गया नगर आयुक्त, जन समाधान दिवस पर छात्रा ने की जनसुनवाई, मिशन शक्ति 5.0 के तहत बनाया गया नगर आयुक्त

➡पटना – थोड़ी देर में जारी होगी बिहार की मतदाता सूची, 4,5 अक्टूबर को चुनाव आयोग का बिहार दौरा, चुनाव आयोग जारी करेगा अंतिम वोटर लिस्ट, 5 अक्टूबर के बाद चुनाव तारीख का ऐलान संभव , SIR प्रक्रिया पूरी होने का बाद वोटर लिस्ट होगी जारी

➡रामपुर – प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने की प्रेस वार्ता, PM ने GST घटाकर लोगों को दिया है गिफ्ट- राठौर , कांग्रेस के राज में महंगाई की चर्चा होती थी- राठौर, महंगाई को नियंत्रण करने का काम पीएम ने किया- राठौर

➡वाराणसी- हाई प्रोफाइल गरबा कार्यक्रम पर लगी रोक, पुलिस ने गरबा कार्यक्रम पर लगाई रोक, बिना अनुमति कार्यक्रम करने की थी तैयारी, भोजपुरी स्टार पवन सिंह के आने की थी खबर, पवन के नाम पर बिक चुके थे हजारों टिकट, पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक को भेजा नोटिस , कैंट थाना क्षेत्र के होटल डी पेरिस का मामला

➡लखनऊ- चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, तमिलनाडु ग्रुप के 5 चोर गिरफ्तार, लाखों रुपए के मोबाइल,लैपटॉप बरामद, सर्विलांस क्राइम,मड़ियांव पुलिस ने दबोचा, गिरोह के खिलाफ लखनऊ,जालौन में कई केस

➡गोरखपुर- DIG एस चेनप्पा पहुंचे MMMUT गोरखपुर, विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में पहुंचे DIG, मिशन शक्ति 5.0 के तहत विश्विद्यालय पहुंचे, नारी सुरक्षा के लिये समर्पित कार्यक्रम में पहुंचे

➡जालौन- सरकारी चिकित्सक ने फांसी लगाकर दी जान, घर के ऊपरी मंजिल में फंदे पर झूलता मिला शव, रामपुरा सीएचसी में तैनात था मृतक चिकित्सक, उरई कोतवाली क्षेत्र के सुशील नगर का मामला

➡मिर्जापुर-= चंगाई सभा में हो रहा था धर्मांतरण का खेल, पिछड़े, दलित, आदिवासियों को देते थे झांसा, शैतानी शक्तिओ से मुक्ति दिलाने का झांसा, मुक्ति दिलाने के नाम पर होता था धर्मांतरण, दो साल पहले दो अवैध चर्च का ध्वस्तीकरण , ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद शुरू हुआ खेल, छापेमारी में डैनियल समेत 5 को किया गिरफ्तार
पुलिस को मिली डायरी में खुले धर्मांतरण के राज, 600 लोगों का धर्मांतरण कराने का भरा गया फॉर्म, इस महीने में धर्मांतरण कराने का भरा गया था फॉर्म

➡गोरखपुर- खोराबार थाना प्रभारी बनी छात्रा प्रीती विश्वकर्मा, मिशन शक्ति के तहत थाना प्रभारी बनी छात्रा, SSP के नेतृत्व में चलाया जा रहा अभियान , एक दिन की प्रभारी ने सुनी जनता की समस्याएं

➡लखनऊ- लखनऊ में बदला मौसज का मिजाज, उमस के बीच बारिश होने से राहत, घने बादल के बीच बूंदाबांदी शुरू हुई

➡मेरठ- पत्नी के प्रेम संबंधों से परेशान पति, पति 2 बच्चों संग पहुंचा SSP ऑफिस, पत्नी को इंस्टाग्राम के जरिए हुआ प्रेम, प्रदीप नाम के व्यक्ति से हुआ प्रेम प्रसंग, 11 साल पहले शिक्षक ने किया था विवाह, प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी है पत्नी, 9 वर्षीय बच्चे को मां ने दी यातनाएं- पति, प्रेमी संग बात करते देख पिता को बताया था
मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार का मामला

➡कौशाम्बी- दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निरीक्षण किया,. मूरतगंज पक्का तालाब का DM-SP ने किया निरीक्षण, गहराई, साफ-सफाई, सुरक्षा का लिया जायजा, पुलिस बल, PAC, गोताखोर तैनात करने के निर्देश, पर्यावरण संरक्षण पर अधिकारियों ने दिया विशेष जोर

➡बरेली- बरेली हिंसा के बाद प्रशासन सख्त, तौकीर रजा के करीबी के घर बुलडोजर, करीबी के घर को सील किया जाएगा

➡पीलीभीत- कोटा चयन को लेकर वोट डालने जा रहे युवक से बर्बरता, पुलिस ने थाने ले जाकर हाथ बांधकर बर्बरता से पीटा, डंडे से पीटकर पीछे का हिस्सा पुलिस ने किया लाल, पुलिस ने थाने के अन्दर पीटकर युवक को किया बेहोश, घुंघचाई एसओ के इशारे पर युवक के साथ थाने में बर्बरता, सपा जिलाध्यक्ष, प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से की मुलाकात, थाना घुंघचाई क्षेत्र के उदरा गांव का मामला

➡बदायूं – अज्ञात चोरों ने 6 ट्यूबवेल को बनाया निशाना , स्टार्टर और केबिल को काटकर ले गए चोर , पीड़ित किसानों ने बिल्सी पुलिस को सूचना दी , खैराती नगर और सिद्धपुर चित्रसेन गांव का मामला

➡श्रावस्ती- मिशन शक्ति के तहत एएसपी ने किया क्षेत्र भ्रमण, छात्राओं को सुरक्षा व आत्मरक्षा की दी जानकारी, श्रीकृष्ण आदर्श इंटर कॉलेज में दी जानकारी, निर्भीक होकर हेल्पलाइन का प्रयोग करने का दिया संदेश, कार्यक्रम में सीओ भिनगा, पुलिस टीम रही मौजूद

➡लखीमपुरखीरी- एक दिन की कोतवाल बनी छात्रा सुनैना देवी, मिशन शक्ति, महिला सुरक्षा के अंतर्गत कार्यक्रम, सीओ,तहसीलदार ने बताएं महिला सुरक्षा के गुण, बालिकाओं को दी सुरक्षा से संबंधित जानकारियां, मोहम्मदी कोतवाली में आयोजित हुआ कार्यक्रम

————————————————————————————