नई दिल्ली30जनवरी*नफरत छोड़ो संविधान” बचाओ यात्रा की शुरुआत कर दिल्ली के जन्तर मंतर पर पहुंचकर आम सभा की ।
देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सामाजिक संगठनों द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों से “नफरत छोड़ो संविधान” बचाओ यात्रा की शुरुआत की गई थी यात्री आज पैदल मार्च करते हुये दिल्ली के जन्तर मंतर पर पहुंचकर आम सभा की ।सभा को संसद सदस्यों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित प्रमुख गणमान्यों ने संबोधित कर सभा में पारित प्रस्तावों को अपना पुरजोर समर्थन दिया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री बहन मेधा पाटकर ने अखिल भारतीय रेलवे खानपान लाइसेंसी वेलफेयर एसोसिएशन एवं इंडियन फेडरेशन स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़पेपर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवींद्र गुप्ता को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया ।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल के लिए शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रयागराज27अक्टूबर25* जय सहस्त्रबाहु! भव्य जन्मोत्सव की अनुपम छटा!
बल्लभगढ़27अक्टूबर25*महाराजा अग्रसेन पार्क में “सूरज देव के अरघ दियाए लागल… कोसिया भराये लागल !!”