October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली30जनवरी*नफरत छोड़ो संविधान" बचाओ यात्रा की शुरुआत कर दिल्ली के जन्तर मंतर पर पहुंचकर आम सभा की ।

नई दिल्ली30जनवरी*नफरत छोड़ो संविधान” बचाओ यात्रा की शुरुआत कर दिल्ली के जन्तर मंतर पर पहुंचकर आम सभा की ।

नई दिल्ली30जनवरी*नफरत छोड़ो संविधान” बचाओ यात्रा की शुरुआत कर दिल्ली के जन्तर मंतर पर पहुंचकर आम सभा की ।

देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सामाजिक संगठनों द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों से “नफरत छोड़ो संविधान” बचाओ यात्रा की शुरुआत की गई थी यात्री आज पैदल मार्च करते हुये दिल्ली के जन्तर मंतर पर पहुंचकर आम सभा की ।सभा को संसद सदस्यों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित प्रमुख गणमान्यों ने संबोधित कर सभा में पारित प्रस्तावों को अपना पुरजोर समर्थन दिया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री बहन मेधा पाटकर ने अखिल भारतीय रेलवे खानपान लाइसेंसी वेलफेयर एसोसिएशन एवं इंडियन फेडरेशन स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़पेपर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवींद्र गुप्ता को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया ।