May 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली30अप्रैल25*IFSMN ने मनाया 40वां स्थापना दिवस

नई दिल्ली30अप्रैल25*IFSMN ने मनाया 40वां स्थापना दिवस

नई दिल्ली30अप्रैल25*IFSMN ने मनाया 40वां स्थापना दिवस – प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में पत्रकारों ने साझा की चुनौतियां और समाधान

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में आज इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स (IFSMN) ने अपने 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में देशभर से आए वरिष्ठ पत्रकारों, संपादकों और छोटे एवं मध्यम समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल श्री लक्ष्मण पटेल एवं विशिष्ट अथिति फेडरेशन के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी श्री अशोक कौशिक थे
कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जिंदल जी ने की
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने पत्रकारों के सुरक्षा हेतु सरकार से कानून बनाने की मांग की उन्होंने छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने पत्रकार सुरक्षा कानून बनवाया उसी प्रकार अन्य राज्यों में क़ानून बने उसके लिए हम संघर्ष कर रहे है उन्होंने कहा की राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाना और उसे लागू करना अति आवश्यक है वरिष्ठ पत्रकार एवं डायरेक्टर प्रेस क्लब ओफ इंडिया:- श्री सुनील नेगी ने छोटे समाचार पत्रों के प्रकाशन और विज्ञापन से संबंधित समस्याओं को लेकर मांग उठाई IFSMN के माहसचिव लक्ष्मण पटेल ने आए हुए सभी पत्रकारों का आभार प्रकट करते हुए कहा की चालीसावें स्थापना दिवस के अवसर पर 40 पत्रकारों को 40 ग्राम चांदी से बने आभूषण से अलंकृत किया जाएगा, मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति दिल्ली के सयोंजक रविंदर गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की जिन राज्यों की फेडरेशन कि जिस यूनिट ने अच्छा कार्य किया है उन्हे सम्मानित किया जाए इसके साथ ही स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था की गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा की इस संस्था ने पत्रकारों एवं प्रकाशकों के हित में निरंतर संघर्ष किया है l पत्रकार पेंशन योजना को प्रभावी रूप से लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वरिष्ठ पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक ठोस और पारदर्शी पेंशन योजना लागू की जाए।
कार्यक्रम में छोटे समाचार पत्रों को आने वाली समस्याओं पर भी गहन चर्चा की गई। पत्रकारों ने कहा कि समाचार पत्रों को कागज, विज्ञापन और प्रसार जैसे कई मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार छोटे और मध्यम समाचार पत्रों के लिए अलग से नीति बनाए जिससे उन्हें आर्थिक और तकनीकी सहायता मिल सके।
आईएफएसएमएन के महासचिव लक्ष्मण पटेल ने इस मौके पर कहा कि संगठन पिछले 40 वर्षों से छोटे और मध्यम समाचार पत्रों की आवाज़ को बुलंद करता रहा है और आगे भी पत्रकारों के अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों ने मिलकर पत्रकारिता की स्वतंत्रता और मजबूती के लिए एकजुटता का संकल्प लिया। गजियाबाद से प्रकाशित हिंद आत्मा दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक एवं फेडरेशन के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी श्री अशोक कौशिक ने कहा कि सरकार को समाचार पत्रों के प्रति लचीला रवैया और सहियोग पूर्ण महोल बनाकर पत्रकारिता और समाचार पत्रों के हित कदम उठाने की आवश्यकता है मंच संचालन फेडरेशन के दिल्ली के प्रभारी श्री रजनीकांत तिवारीने किया अतिथियों का स्वागत श्याम सुंदर एवं पवन कश्यप ने किया
इस अवसर पर पुलवामा के शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.