April 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली30अप्रैल25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरे

नई दिल्ली30अप्रैल25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरे

नई दिल्ली30अप्रैल25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरे

➡लखनऊ में डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष से चालू कार्यों के लिए अबिलंब अलॉटमेंट जारी करने की मांग की। संघ ने विभागाध्यक्ष को पत्र लिखकर निर्माण और मरम्मत कार्यों की प्रगति प्रभावित होने की संभावना जताई। यह कदम विभागीय कार्यों की सुचारू चलने की दिशा में उठाया गया है।

➡गोरखपुर- CM योगी ने किया मंदिर में प्रातः भ्रमण, भ्रमण के दौरान लोगों से किया मुलाकात, बच्चो को प्यार दुलार कर चॉकलेट दी, जनता दर्शन में फरियादियों की सुनी फरियाद , अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी रहे मौजूद, गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम.

➡लखनऊ के इंदिरा नगर थानाक्षेत्र स्थित ऋषि विहार कॉलोनी में एक रिटायर्ड FSSO के घर लाखों की चोरी हो गई। परिवार नोएडा जाने के दौरान चोरों ने ज्वेलरी, टीवी सहित कई वस्तुएं चुरा लीं। रात्रि गश्त करती रही पुलिस, लेकिन चोर चोरी करते रहे। नोएडा से वापस आने पर पीड़ित ने FIR दर्ज कराई।

➡लखनऊ -रिटायर्ड FSSO के घर हुई लाखों की चोरी,रात्रि गश्त करती रही पुलिस, चोर करते रहे चोरी,परिवार के नोएडा जाने पर की वारदात,ज्वेलरी, टीवी सहित कई वस्तुएं चोरी कर हुए फरार ,नोएडा से वापस आने के बाद पीड़ित ने दर्ज कराई FIR ,इंदिरा नगर थानाक्षेत्र के ऋषि विहार कॉलोनी का मामला

➡प्रयागराज में गेस्ट हाउस के कमरे में एक PHD छात्र का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। छात्र अपने दोस्तों के साथ गेस्ट हाउस में रुका था। दोस्तों के खाने जाने के बाद लौटने पर छात्र को फंदे पर लटकता देखा। परिजनों ने आत्महत्या का आरोप लगाते हुए दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

➡संभल जिले के बहजोई कोतवाली क्षेत्र में एक युवक गंभीर हालत में घायल हुआ, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच जारी है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

➡अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के पैराडाइज अपार्टमेंट में ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट के कारण भीषण आग लग गई। आग की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम को दी, और टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

➡सहारनपुर -डिप्टी सीएम केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक का दौरा आज,सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों से मिलेंगे केशव मौर्य,विभागीय अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक करेंगे,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक CHC सरसावा का निरीक्षण करेंगे ,स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक करेंगे

➡मेरठ-बीजेपी नेता के होटल में जुआं घर का मामला,बीजेपी नेता अंकित मोतला को कोर्ट से जमानत ,एसीजेएम कोर्ट से मिली मोतला को जमानत,मोतला के होटल में पकड़े थे 32 से ज्यादा जुआरी,दौराला पुलिस के संरक्षण में जुआ चलाता था मोतला

➡मेरठ- सट्टा किंग अमित जैन के घर IPL सट्टा अड्डे का मामला, SSP के आदेश पर 12 आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज , SBI और HDFC बैंक में हैं सभी आरोपियों के बैंक खाते, आरोपियों के खाते में तमाम जगहों से आई मोटी रकम, सट्टा किंग अमित जैन, उसके बेटे के खाते में मोटी रकम, सट्टे की काली कमाई को जैन ने रियल एस्टेट में खपाया, मवाना समेत कई स्थानों पर जैन की कई अवैध कॉलोनियां , सट्टा किंग के अघोषित हिस्सेदारों में सियासी लोग भी हैं, अमित जैन ने अपने घर में खोला था IPL सट्टे का अड्डा , अमित जैन समेत 6 आरोपी अभी भी फरार, 6 जेल में, मवाना के डाकखाने वाली गली में मिला था सट्टे का अड्डा.

➡मुजफ्फरनगर- ईंट भट्ठे पर दीवार गिरने से बड़ा हादसा, ईंट की निकासी करते समय दीवार गिरी, दीवार गिरने से दो मजदूरों की दबकर मौत, नीचे दबने से रोहित, किरण पाल की मौत, निकासी की दीवार गिरने से 3 मजदूर घायल, पुलिस ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती,, AN भट्ठे पर मजदूरी करते समय हुआ हादसा, चरथावल कोतवाली के मुजफ्फरनगर मार्ग की घटना

➡कन्नौज- असलहों के दम पर दुधारू पशुओं की चोरी, पीछा करने पर बेखौफ चोरों ने असलहा दिखाया, ग्रामीणों को असलहे दिखाकर चोरों ने रोका, दो भैंसों को पिकअप पर लादकर फरार हुए बदमाश, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद का मामला

➡अलीगढ़- लस्सी पीकर ग्लास युवती पर फेंका, राहगीरों ने पीटा, लस्सी का ग्लास युवती पर गिरने से हुआ हंगामा, राहगीरों ने दोनों युवकों को पीटकर पुलिस के हवाले किया, लिखित शिकायत न मिलने पर लड़कों को हिदायत देकर छोड़ा, सिविल लाइन थाना इलाके के मैरिज रोड की घटना.

➡अमेठी-नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का अमेठी दौरा आज,दोपहर 12.15 बजे मुंशीगंज में गन फैक्ट्री पहुंचेंगे,ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में करीब 2 घंटे तक करेंगे भ्रमण ,संजय गांधी अस्पताल में ओटी का करेंगे उद्घाटन,इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का भी भ्रमण करेंगे

➡प्रयागराज-गेस्ट हाउस के कमरे में PHD छात्र के शव मिलने का मामला,कमरे के अंदर फांसी लगाकर छात्र ने दी जान,परिजनों ने आत्महत्या का लेकर दोस्तों पर दर्ज कराया केस,दोस्तो के साथ गेस्ट हाउस में रुका था छात्र- पुलिस,खाना लेने गए थे दोस्त लौटने पर फंदे पर झूलता मिला छात्र,पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है,जनपद के मेजा के कोहडार का मामला

➡बहराइच -दो दिन से जारी जांच में एक और मदरसा सीज,भारत-नेपाल सीमा स्थित मदरसों की हो रही जांच,अबतक 5 मदरसों को पूर्ण रूप से किया गया सीज,रूपईडीहा में 4 व मोतीपुर में एक मदरसा सीज,अल्पसंख्यक अधिकारी संजय मिश्रा द्वारा हुई कार्रवाई

———————————————————————————–

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.