October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*===============================*

*1* ‘जंगलराज से दूर रहेगा बिहार, फिर बनेगी NDA सरकार’, छपरा में गरजे पीएम मोदी, उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों का सपना ही मेरा संकल्प है। बिहार में सूशासन से समृद्धि की यात्रा निरंतर चलती रहे, इसके लिए एनडीए की सरकार बनना जरूरी है।

*2* पीएम मोदी बोले- बिहार में दो युवराजों ने झूठे वादों की दुकान खोली, दोनों भर-भर के मुझे गालियां दे रहे

*3* छपरा में PM बोले- कांग्रेस, RJD का नुकसान चाहती है, बिहारियों को गाली देने वालों को प्रचार में बुला रही है; बड़ी साजिश चल रही

*4* लालू-राबड़ी शासन के दौरान बिहार ने ‘जंगल राज’ देखा; राहुल ने किया छठी मैया का अपमान, अमित शाह ने कांग्रेस-आरजेडी को घेरा

*5* ‘छठ करने वालों को राहुल गांधी ने कहा नौटंकी’, अमित शाह बोले- इटली तक पहुंचेगा EVM का करंट, शाह ने कहा कि राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी अपमान किया। जब भी बार कांग्रेस और इसके नेताओं ने मोदी जी का अपमान किया, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।

*6* गृह मंत्री अमित शाह बोले- कांग्रेस की वजह से सरदार पटेल को भारत रत्न मिलने में देरी हुई,अमित शाह ने सभी लोग जानते हैं कि आजादी के बाद देश को एक करने में और आज के भारत के निर्माण और एक भारत बनाने में कितना बड़ा योगदान है। गृह मंत्रालय ने यह भी तय किया है कि हर 31 अक्तूबर को एक भव्य परेड का आयोजन होगा

*7* राहुल बोले- मोदी के हाथ में नीतीश का रिमोट कंट्रोल, PM ने बटन दबाया और CM बोलने लगते हैं; बिहार को बदलने का दावा झूठा

*8* सड़कें खराब हो तो जनता अक्सर सरकार को दोष देती है, लेकिन अब नितिन गडकरी ने तय किया है कि गलती जहां होगी, जिम्मेदारी वहीं तय होगी,इसी सोच के तहत उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और सड़क निर्माण कंपनियों को आदेश दिया है कि वे अपने You Tube चैनल बनाकर हर प्रोजेक्ट की वीडियो रिपोर्ट जनता के साथ साझा करें

*9* केंद्रीय मंत्री गडकरी ने साफ कहा कि जब लोग टोल टैक्स दे रहे हैं,तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सड़कें मिलनी चाहिए, उन्होंने कहा, मौसम या खराब डामर बहाना नहीं हो सकता,अगर सड़क आरामदायक नहीं है,तो उसे तुरंत दुरुस्त करें,खर्च बढ़ जाए, लेकिन आराम से समझोता नहीं होगा

*10* प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि महिलाएं देश की आधी आबादी हैं और जब वे अपनी ताकत को सामूहिक रूप से राजनीतिक शक्ति के रूप में इस्तेमाल करेंगी, तो वे देश की दिशा तय कर सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर महिलाओं के प्रयासों को सही मान्यता नहीं मिलती, लेकिन परिवार या समाज के संकट में महिलाएं सबसे पहले मजबूती से खड़ी होती हैं

*11* मुंबई में फर्जी वैज्ञानिक गिरफ्तार, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में घुसा, परमाणु डेटा, तीन पासपोर्ट और 14 नक्शे बरामद

*12* दिल्ली दंगा मामले में SC में हलफनामा दाखिल, पुलिस का दावा-संगठित हिंसा से ‘रिजीम चेंज करने’ की थी साजिश

*13* सुप्रीम कोर्ट: गुरुवायुर मंदिर में तय तिथि पर ही होगी ‘उदयस्थमन पूजा’, कोर्ट ने कहा- परंपरा से खिलवाड़ नहीं

*14* सेंसेक्स 593 अंक गिरकर 84,404 पर बंद, निफ्टी भी 176 अंक लुढ़का; मेटल, फार्मा और IT सेक्टर में ज्यादा बिकवाली

*15* IND Vs AUS विमेंस वर्ल्डकप सेमीफाइनल बारिश के कारण रुका, 5.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25/1, क्रांति गौड़ ने एलिसा हीली को बोल्ड किया

*16* चीन-अमेरिका के बीच एयरपोर्ट पर हुई ट्रेड डील, ट्रम्प ने चीन पर टैरिफ 10% घटाया; बदले में सोयाबीन खरीदने को राजी हुए जिनपिंग

*17* चक्रवात मोन्था कमजोर पड़ा, लेकिन नेपाल तक असर, यूपी-बिहार में बारिश, MP में तेज हवाओं से तापमान गिरा; आंध्र में तीन लोगों की मौत
*===============================*
[30/10, 4:28 pm] +91 87380 48060: UP में IAS अफसरों के दोबारा तबादले !

IAS महेंद्र कुमार सिंह CDO रामपुर का ज्वाइनिंग के 12 घण्टे बाद तबादला

IAS गुलाब चंद को CDO रामपुर बनाया गया

IAS गुलाब चंद का CDO महाराजगंज हुआ तबादला रद्द हुआ

IAS डॉक्टर महेंद्र कुमार सिंह को CDO महाराजगंज तबादला
[30/10, 4:28 pm] +91 87380 48060: शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡लखनऊ- बीके मोटर्स में लगी भीषण आग , कई गाड़ियां जली,दमकल आग बुझाने में जुटी, बीके मोटर्स कार सर्विस सेंटर में लगी आग, रिंग रोड जगरानी हॉस्पिटल के पास लगी आग, धुएं का गुबार कई किलोमीटर तक देखा गया

➡उन्नाव- 3 महीने बाद किसान की हत्या का खुलासा नही, सोहरामऊ के चिलौली गांव हत्याकांड का मामला, 22 अगस्त को हुई थी बृजेश तिवारी की हत्या, सोहरामऊ थाना क्षेत्र के चिलौली गांव का मामला

➡अमेठी- मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची, नाले के पास लावारिस हालत में मिली, हेल्पलाइन ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, फुरसतगंज थाना क्षेत्र के चेतपुर पीढ़ी का मामला

➡लखनऊ- शीघ्र तैयार होगा ‘नौसेना शौर्य संग्रहालय’, संग्रहालय परिसर में 7D थिएटर – सीएम, डिजिटल वाटर स्क्रीन शो होगा – सीएम, नौसेना की वीरता का प्रतीक होगी परियोजना- CM, जहाज के अमूर्त रूप में होगा संग्रहालय का स्वरूप, INS गोमती, ‘नौसेना शौर्य वाटिका’ होंगे खास-CM, टीयू-142 विमान, सी किंग हेलीकॉप्टर होंगे आकर्षण

➡अमेठी- बोलोरो गाड़ी बाईपास किनारे तालाब में गिरी,, ड्राइवर की सूझबूझ से सभी लोग बाहर निकले, बाईपास से सरायराज शाह गांव का मार्ग खराब, अमेठी तहसील क्षेत्र का मामला

➡एटा- दबंगों ने युवक से की मारपीट, आपसी कहासुनी के चलते मारपीट, आधा दर्जन दबंग मौके से हुए फरार, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला

➡हापुड़- PWD प्रमुख सचिव अजय चौहान पहुंचे कार्तिक मेला, मेले का निरीक्षण किया, सुरक्षा के बारे में जाना, डीएम समेत आला अधिकारी मौके पर रहे मौजूद

➡रायबरेली- धमकी मिलने पर रोने लगे नायब तहसीलदार, नायब तहसीलदार से अभद्रता, धमकी मामला, पुलिस के साथ जमीन कब्जा हटवाने पहुंचे थे, रमा शंकर मिश्र को 20 जूते मारने की धमकी
अधिवक्ताओं के साथ बैठक में फूट-फूटकर रोए, सदर तहसील के सभागार में हुई थी बैठक

➡मुरादाबाद- 5 साल की मासूम से रेप की वारदात, बच्ची को घर के बाहर से अगवा किया, अस्पताल में बच्ची की हालत नाजुक है, केस दर्ज कर पुलिस आरोपी को तलाश रही, कटघर थाना क्षेत्र का मामला

➡इटावा- महिला से मारपीट लूटपाट का आरोप, ब्लैकमेल,रंगदारी वसूलने का भी लगाया आरोप, मां-बेटे सहित 2 अज्ञात पर लगाया आरोप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ, कोतवाली भरथना के स्टेशन रोड निवासी दबंग.

➡अलीगढ़- साथा चीनी मिल शुरू कराने की मांग, किसान मजदूर संगठन का प्रदर्शन, ट्रैक्टरों के साथ गन्ना लेकर प्रदर्शन, मुख्यालय के बाहर किया जा रहा प्रदर्शन, आश्वासन के बाद अभी तक नहीं शुरू हुई
मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

➡शामली – सीएमओ ऑफिस का बाबू घूस लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन ने वरिष्ठ लिपिक राकेश को पकड़ा, चिकित्सा पूर्ति बिल पास करने के लिए रिश्वत , 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया

➡बागपत – बागपत में भाई-बहन ने दिखाई गुंडई, ससुर-बहू को लाठियों से खूब पीटा, मकान के विवाद में ढाया कहर, ताऊ के परिवार को पीटा, देखता रहे लोग, बड़ौत कोतवाली के हिलवाड़ी गांव का मामला

➡फर्रुखाबाद – ट्रांसफॉर्मर से चिपककर गौवंशों की हुई मौ , बिजली विभाग ने आसपास नहीं की बैरिकेडिंग , प्राइमरी स्कूल के पास खुले में रखा ट्रांसफॉर्मर, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के पितौरा का मामला

➡हापुड़- क्रॉसिंग डिवाइडर में फंसा भूसे से भरा ट्रक, पीछे से आ रही रोडवेज की बस टकराई, बस क्षतिग्रस्त, हाईवे पर बड़ा हादसा होने से टला, पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र का मामला

Taza Khabar