October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली29मई25*महाराणा प्रताप जयंती आज*

नई दिल्ली29मई25*महाराणा प्रताप जयंती आज*

*नई दिल्ली29मई25*महाराणा प्रताप जयंती आज*

****************
*उनकी विरासत हर पीढ़ी को प्रेरित करती है*
========================

महाराणा प्रताप जयंती हर साल हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस साल 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाएगी। मुगल सम्राट अकबर के खिलाफ हल्दीघाटी की लड़ाई के दौरान महाराणा प्रताप की वीरता और नेतृत्व का जश्न मनाया जाता है। अपने लोगों के प्रति साहस और समर्पण की उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती है, भारतीय इतिहास में उनकी अदम्य भावना और योगदान का सम्मान करते हुए पूरे राजस्थान में उत्सव मनाए जाते हैं।

*महाराणा प्रताप जयंती 2025 – इतिहास*
———————–
राजस्थान के मेवाड़ के महाराणा उदय सिंह द्वितीय के घर जन्मे महाराणा प्रताप को वीरता और नेतृत्व की विरासत विरासत में मिली। उनके शासनकाल को उनके राज्य की संप्रभुता और उनके लोगों की रक्षा के लिए लड़ी गई कई लड़ाइयों द्वारा चिह्नित किया गया था। विशेष रूप से, उन्होंने मुगल सम्राट अकबर के खिलाफ स्वतंत्रता के पहले युद्ध का नेतृत्व किया। हल्दीघाटी का युद्ध उनके साहस और लचीलेपन का प्रमाण है, जहां उन्होंने मुगल सेना की ताकत का सामना किया था। प्रतिरोध और देशभक्ति की भावना का प्रतीक, महाराणा प्रताप का नेतृत्व और बहादुरी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

*महाराणा प्रताप जयंती का महत्व*
——————
भारतीय इतिहास में, विशेषकर राजस्थान के शाही परिवारों में, महाराणा प्रताप का पूजनीय स्थान है। उनका जीवन साहस, बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के गुणों का उदाहरण है। महाराणा प्रताप की विरासत समय से परे है, जो न्याय, स्वतंत्रता और अपने राष्ट्र के कल्याण के लिए प्रयास करने वालों के लिए प्रेरणा की किरण के रूप में कार्य करती है। अपने लोगों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और स्वतंत्रता के लिए उनकी निरंतर खोज उन्हें भारतीय लोककथाओं और इतिहास में एक श्रद्धेय व्यक्ति बनाती है।

*महाराणा प्रताप जयंती 2025 – उत्सव*
———————-
महाराणा प्रताप जयंती पूरे राजस्थान में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाई जाती है। इस दिन को विभिन्न अनुष्ठानों द्वारा चिह्नित किया जाता है, जिसमें उनकी वीरता और बहादुरी की कहानियों का पाठ भी शामिल है। शाही परिवार और आम लोग समान रूप से भारतीय विरासत की समृद्ध टेपेस्ट्री में उनके योगदान को स्वीकार करते हुए, महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि देते हैं। उनकी विरासत को मनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, जुलूस और सभाएं आयोजित की जाती हैं, जिससे लोगों में गर्व और एकता की भावना पैदा होती है। महाराणा प्रताप लचीलेपन और अवज्ञा के एक स्थायी प्रतीक बने हुए हैं, जो हमें विपरीत परिस्थितियों में दृढ़ संकल्प और बलिदान की शक्ति की याद दिलाते हैं।

Taza Khabar

मथुरा 18 अक्टूबर 25 * साइबर क्राइम को लेकर किया गया जागरूक* मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे National Cyber Security Awareness Month (NCSAM) में साइबर जागरुकता अभियान के तृतीय सप्ताह ( दि0 – 15.10.2025 से 21.10.2025 ) तहत थाना साइबर क्राइम ने बी0आर0 पब्लिक स्कूल कोयलाअलीपुर जनपद मथुरा में लगभग 110 से 130 छात्र–छात्राओं व समस्त स्कूल स्टाफ को साइबर जागरुकता अभियान के तहत जागरुक किया गया थाना साइबर क्राइम मथुरा द्वारा साइबर के बढते अपराध को देखते हुये साइबर जागरुकता अभियान मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश साइबर क्राइम द्वारा चलाये जा रहे National Cyber Security Awareness Month (NCSAM) में साइबर जागरुकता अभियान के तृतीय सप्ताह ( दिनांक–15.10.2025 से 21.10.2025 ) तहत आज दिनांक 18.10.2025 को थाना साइबर क्राइम पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित साइबर जागरुकता अभियान ठीम के द्वारा बी0आर0 पब्लिक स्कूल कोयला अलीपुर मथुरा में छात्र-छात्राओं व समस्त स्कूल स्टाफ लगभग 110 से 130 को साइबर अपराध से कैसे बचा जाये तथा साइबर फ्राड करने वाली मॉडस आपरेंडी तथा विभिन्न तरीको व उससे बचने हेतु बताया गया तथा किसी भी प्रकार के साथ साइबर अपराध होने पर तुरन्त साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 तथा भारत सरकार द्वारा संचालित बेबसाइट CYBERCRIME.GOV.IN पर अपनी शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी गयी । साइबर जागरुक करने वाली पुलिस टीम- 1.	निरीक्षक श्री राज कुमार थाना साइबर क्राइम 2.	उ0नि0 उत्तम सिंह भड़ाना थाना साइबर क्राइम
1 min read

मथुरा 18 अक्टूबर 25 * साइबर क्राइम को लेकर किया गया जागरूक* मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे National Cyber Security Awareness Month (NCSAM) में साइबर जागरुकता अभियान के तृतीय सप्ताह ( दि0 – 15.10.2025 से 21.10.2025 ) तहत थाना साइबर क्राइम ने बी0आर0 पब्लिक स्कूल कोयलाअलीपुर जनपद मथुरा में लगभग 110 से 130 छात्र–छात्राओं व समस्त स्कूल स्टाफ को साइबर जागरुकता अभियान के तहत जागरुक किया गया थाना साइबर क्राइम मथुरा द्वारा साइबर के बढते अपराध को देखते हुये साइबर जागरुकता अभियान मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश साइबर क्राइम द्वारा चलाये जा रहे National Cyber Security Awareness Month (NCSAM) में साइबर जागरुकता अभियान के तृतीय सप्ताह ( दिनांक–15.10.2025 से 21.10.2025 ) तहत आज दिनांक 18.10.2025 को थाना साइबर क्राइम पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित साइबर जागरुकता अभियान ठीम के द्वारा बी0आर0 पब्लिक स्कूल कोयला अलीपुर मथुरा में छात्र-छात्राओं व समस्त स्कूल स्टाफ लगभग 110 से 130 को साइबर अपराध से कैसे बचा जाये तथा साइबर फ्राड करने वाली मॉडस आपरेंडी तथा विभिन्न तरीको व उससे बचने हेतु बताया गया तथा किसी भी प्रकार के साथ साइबर अपराध होने पर तुरन्त साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 तथा भारत सरकार द्वारा संचालित बेबसाइट CYBERCRIME.GOV.IN पर अपनी शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी गयी । साइबर जागरुक करने वाली पुलिस टीम- 1. निरीक्षक श्री राज कुमार थाना साइबर क्राइम 2. उ0नि0 उत्तम सिंह भड़ाना थाना साइबर क्राइम