नई दिल्ली28मई25*10 रुपये के सिक्कों को लेकर RBI ने जारी की नई!
*🔯RBI की नई गाइडलाइन, दुकानदारों को दी चेतावनी..!*
1. RBI के अनुसार, अब तक 14 अलग-अलग डिज़ाइन में 10 रुपये के सिक्के जारी किए जा चुके हैं, जो सभी मान्य हैं।
2. किसी भी व्यक्ति, दुकानदार या संस्था को इन्हें स्वीकार करने से मना करने का अधिकार नहीं है।
3. ऐसा करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
*यदि आप सिक्के की असलियत को लेकर संशय में हैं, तो RBI ने टोल-फ्री नंबर 14440 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करने के कुछ सेकंड बाद अपने-आप फोन आता है, जिसमें IVR सिस्टम के जरिए 10 रुपये के सिक्कों की सारी जरूरी जानकारी दी जाती है।*
More Stories
नई दिल्ली29मई2025*मंत्री नन्दी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात**उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर की सार्थक चर्चा*
पूर्णिया बिहार29 मई 25*गायन प्रतिभा की चमकती और जीती जागती मिसाल बनीं लक्ष्मी,
पूर्णिया बिहार29मई25* अनीमिया मुक्त भारत और बाल संवर्धन कार्यक्रम के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन