April 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली28अप्रैल25 पाकिस्तान में बेनजीर भुट्टो की सरकार में सांसद रहे

नई दिल्ली28अप्रैल25 पाकिस्तान में बेनजीर भुट्टो की सरकार में सांसद रहे

नई दिल्ली28अप्रैल25 पाकिस्तान में बेनजीर भुट्टो की सरकार में सांसद रहे

डबाया राम अपने परिवार के साथ साल 2000 में भारत आए थे। अब डबाया राम खुद रतिया क्षेत्र के गांव रतनगढ़ में रहते हैं तथा उनके परिवार के सदस्य रतिया व भोडियाखेड़ा गांव में रहते हैं। डबाया राम बताते हैं कि अब उनका परिवार 34 सदस्यों का हो चुका है। वह अपने परिवार सहित पिछले 25 साल से भारत की नागरिकता के लिए प्रयासरत हैं।

अब तक परिवार की दो महिलाओं समेत छह सदस्यों को भारत की नागरिकता मिल चुकी है तथा बाकी 28 सदस्यों ने भी नागरिकता के लिए आवेदन किया हुआ है। डबायाराम अपने परिवार के साथ शुरू में सिर्फ एक माह का वीजा लेकर आए थे, इसके बाद वे साल 2018 तक अपने परिवार का वीजा बढ़वाते रहे

पहले वीजा हर साल बढ़वाना पड़ता था, उसके बाद एक साल पांच साल का वीजा मिलने लगा। डबाया राम ने बताया कि पाकिस्तान से वे तंग होकर भारत आए थे तथा यहां आने बाद पिछले 25 सालों से उन्हें सभी का भरपूर सहयोग मिला है, जिसके चलते उनका व उनके परिवार के सदस्यों का जीवन अच्छा चल रहा है।

*कुल्फी बेचते हैं पूर्व सांसद*

पाकिस्तान से आकर यहां रह रहे उक्त 34 सदस्यों में एक डबाया राम पाकिस्तान में बेनजीर भुट्टो सरकार में हिंदू सांसद रहे थे। पाकिस्तान के पूर्व सांसद डबाया राम अब कुल्फी बेचने का काम करते हैं।

पूर्व सांसद डबाया राम व उनके परिवार के सदस्य ओमप्रकाश ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि यह आतंकियों को उनके घर में घूसकर मारने का समय है।

*पाकिस्तान में है 25 एकड़ जमीन*

डबाया राम ने बताया कि उनके दादा की पाकिस्तान में अब भी 25 एकड़ जमीन है। उनकी जमीन पाकिस्तान के बखर जिले की दरियापुर तहसील के पंचगिरेह क्षेत्र में पड़ती है जो उनके दादा के नाम है। परिवार के पिछले 25 सालों से यहां रहने के चलते सभी सदस्यों के आधार कार्ड व अन्य प्रमाण पत्र यहां के बन चुके हैं तथा जल्द ही नागरिकता भी मिलने वाली है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.