April 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली28अप्रैल25 टिकैत भाइयों पर भड़के डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा,कहा-पाकिस्तान चले जाना चाहिए*

नई दिल्ली28अप्रैल25 टिकैत भाइयों पर भड़के डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा,कहा-पाकिस्तान चले जाना चाहिए*

*नई दिल्ली28अप्रैल25 टिकैत भाइयों पर भड़के डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा,कहा-पाकिस्तान चले जाना चाहिए*

 

नई दिल्ली।‌उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा ने किसान नेता नरेश और उनके भाई राकेश टिकैत पर भड़क गए हैं।डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए है।सिंधु नदी जल समझौते के रोक पर भारत सरकार के फैसले को गलत बताने पर डिप्टी सीएम ने टिकैत भाइयों को पाकिस्तान का हमदर्द बताया और कहा कि कोई सच्चा किसान इस तरह का बयान नहीं दे सकता है।

डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा ने ये प्रतिक्रिया नरेश टिकैट के उस बयान को लेकर दिया है,जिसमें नरेश टिकैत ने सिंधु जल समझौते पर रोक लगाने के फैसले को गलत बताया है।नरेश टिकैत एक वायरल वीडियों में कहते सुनाई दे रहे हैं कि यह गलत निर्णय है,जो समझौता है वह लागू रहना चाहिए,हम उसके पक्ष में नहीं हैं,हम किसान हैं,किसान तो कहीं का भी हो,पानी चलते रहना चाहिए,पानी के बिना तो सब बेकार हो जाएगा।

डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पूरा देश उन परिवारों के साथ खड़ा है,जिन्होंने आतंकी हमलों में अपने अपनों को खोया है, लेकिन नरेश टिकैत जैसे लोग देशभक्ति और किसानों के नाम पर झूठी राजनीति कर आतंकियों का साथ देने वाले पाकिस्तान के साथ खड़े हैं।अगर टिकैत भाइयों को पाकिस्तान से इतनी हमदर्दी है तो उन्हें वहीं चले जाना चाहिए,जो थोड़े बहुत किसान उनके समर्थन में खड़े हैं, उन्हें भी सोचना चाहिए कि कहीं वे अनजाने में देशविरोधी मानसिकता का समर्थन तो नहीं कर रहे।

बता दें कि विवाद के बीच किसान नेता नरेश टिकैत ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।नरेश टिकैत ने एक्स पर लिखा कि हम पूर्ण रूप से आतंकवाद के खिलाफ हैं,पूरा देश इसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की आशा लगा रहा है,हम अपना इतिहास खराब नहीं करना चाहते,हम पहले से आतंकवाद के खिलाफ हैं और आगे भी रहेंगे।सरकार के पास में सभी संसाधन मौजूद हैं,उनके विरुद्ध ऐसी कार्रवाई करें,जिससे देश का हर नागरिक गर्व महसूस करें।

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत का बयान भी वायरल हो रहा है। राकेश टिकैत ने कहा है कि हमारे गांव में कत्ल होता है तो पुलिस सबसे पहले उन लोगों को पकड़ती है,जिन्हें कत्ल से फायदा होता है। देश को यह बात समझ में नहीं आई है,जो घटना घटी है उससे लाभ किसको हो रहा है,कहां ढूंढते रहोगे,चोर तो आपके बीच ही है,इस घटना से किसको लाभ हो रहा है किसको नुकसान होगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.